Kanpur: सीबीसीआईडी जोनल कार्यालय का बनेगा नया भवन; इतने वर्गगज जमीन में बनकर होगा तैयार...यहां पढ़ें

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Shukla
On

बगदौधी या बिठूर में किसी एक स्थान पर नए भवन के निर्माण की संभावना

कानपुर, अमृत विचार। कानपुर में सीबीसीआईडी जोनल कार्यालय का नया भवन बनेगा। वर्तमान में ग्वालटोली स्थित जोनल कार्यालय से नौ जिलों की मॉनिटरिंग होती है। किराए के जर्जर भवन में यह कार्यालय खस्ताहाल में है। शासन से करीब 8000 वर्गगज क्षेत्रफल भूमि पर नए भवन के निर्माण की मंजूरी मिलने के बाद प्रशासन को पत्र भेजकर जमीन मांगी गई है। माना जा रहा है कि बगदौधी या बिठूर में किसी एक स्थान पर नए जोनल कार्यालय के लिए भूमि उपलब्ध कराई जा सकती है। 
 
सीबीसीआईडी जोनल कार्यालय का नया भवन बनाने के लिए विभाग ने प्रशासन को पत्र देकर जमीन मांगी है। जोनल कार्यालय के नए भवन के लिए करीब आठ हजार वर्गगज जमीन की जरूरत है। प्रशासन ने कार्यालय के लिए जमीन की तलाश शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि बगदौधी या बिठूर में कार्यालय भवन के लिए जमीन उपलब्ध कराई जा सकती है। 

सीबीसीआईडी अधिकारियों ने बताया कि जमीन मिलते ही कार्यालय का निर्माण कार्य शुरू कराया जाएगा। एसडीएम सदर प्रखर कुमार सिंह ने बताया कि सीबीसीआईडी विभाग की ओर से जमीन के संबंध में पत्र आया है। भवन के लिए आठ हजार वर्गगज जमीन की जरूरत बताई गई है। तहसीलदार व लेखपालों को जमीन की तलाश करने के लिए कहा गया है। बगदौधी या बिठूर में जमीन उपलब्ध कराई जा सकती है, लेकिन अभी निर्णय नहीं लिया गया है।

किराए के जर्जर भवन में चल रहा कार्यालय  

वर्तमान में ग्वालटोली में किराए के जर्जर भवन में सीबीसीआईडी का कार्यालय है। अफसरों के अनुसार इसे खाली करने का मुकदमा चल रहा था। विभाग मुकदमा हार गया है। अब कार्यालय शिफ्ट किया जाना अति आवश्यक है। नए जोनल कार्यालय के लिए जमीन उपलब्ध कराने के लिए शासन को पत्र लिखा गया था। 

शासन की मंजूरी के बाद आगे की कार्यवाही की जा रही है। प्रशासन से आठ हजार वर्गगज जमीन के संबंध में पत्र लिखा गया है। जोनल कार्यालय में एडिशनल एसपी, डीएसपी समेत कई इंस्पेक्टरों की तैनाती है। लेकिन जर्जर कार्यालय में बैठना मुश्किल है। फाइलों और प्रपत्रों का रखरखाव करना कठिन है। बारिश में सबसे ज्यादा दिक्कत होती है।

यह भी पढ़ें- Kanpur Crime: बजरंगदल कार्यकर्ता को पीटने पर हुआ था हंगामा...डीसीपी सेंट्रल ने चौकी इंचार्ज को किया लाइन हाजिर, जानिए पूरा मामला

 

संबंधित समाचार