UP: घर में बज रही थी शहनाई, अचानक छा गया मातम, रुला देगी आपको भी कानपुर की यह घटना
किदवई नगर थानाक्षेत्र की घटना, खुशियां मातम में बदलीं
कानपुर, अमृत विचार। किदवई नगर थानाक्षेत्र में बहन की शादी में जयमाल से पहले भाई ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। परिजन जयमाल की तैयारी कर रहे थे, इसी दौरान भाई धर्मशाला से निकलकर घर पहुंचा और रस्सी से फंदा बनाकर अपनी जान दे दी। परिजनों के अनुसार वह बोलने और सुनने में असमर्थ था। शादी की खुशियां मातम में बदल गईं।
नटवन टोला कच्ची बस्ती निवासी मुन्नालाल का 28 वर्षीय पुत्र सौरभ बोलने और सुनने में असमर्थ था। वह घर के पास स्थित टेंट हाउस में नौकरी करता था। सोमवार को उसकी बहन सोनम की शादी थी। घर के पास स्थित धर्मशाला से शादी की रस्में की जानी थीं। सोमवार रात बारात पहुंची थी। तभी सौरभ अचानक धर्मशाला से घर चला गया।
रात 11:30 बजे के आसपास भाई रोहन और अनुज उसे ढूंढने घर पहुंचे तो कमरे में रस्सी के फंदे के सहारे उसका शव लटका देखा। चीख-पुकार के बीच किदवई नगर पुलिस पहुंची और जांच की। परिजन आत्महत्या का कारण नहीं बता सके हैं। इस संबंध में किदवई नगर थाना प्रभारी ने बताया कि परिजनों ने किसी प्रकार का आरोप नहीं लगाया है। तहरीर मिलती है तो जांच कर कार्रवाई की जाएगी।
ड्राइवर ने की आत्महत्या
सेन पश्चिमपारा थानाक्षेत्र में 28 वर्षीय ड्राइवर आशीष बाजपेई ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। परिजनों के अनुसार सोमवार को परिवार के लोग रिश्तेदारी में कथा सुनने गए थे, इसी दौरान उसने घटना को अंजाम दिया। घटना के बाद मां पुष्पा व पत्नी रूपाली अचेत हो गई।
ये भी पढ़ें- कानपुर में मोहर्रम के जुलूस निकालने के दौरान कई जगह बवाल: जमकर चले लाठी-डंडे, आपत्तिजनक नारे भी लगाए गए
