Etawah: सांसद की वादा खिलाफी पर गुस्साया संयुक्त किसान मोर्चा; डाक से भेजा ज्ञापन, किसान आंदोलन को और तेज करने का किया ऐलान

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Shukla
On

इटावा, अमृत विचार। वादा करने के बाद भी सांसद जब किसानों को ज्ञापन लेने के लिए नहीं पहुुंचे तो संयुक्त किसान मोर्चा के नेताओं ने कड़ी नाराजगी जताई और ज्ञापन डाक से भेज दिया। संयुक्त किसान मोर्चा के फैसले के अनुसार संसद के बजट सत्र के पूर्व देशभर के सांसदो को ज्ञापन व मांग पत्र के क्रम में इटावा के सपा सांसद जितेन्द्र कुमार दोहरे को ज्ञापन दिये जाने के लिए उनसे पूर्व में 11 बजे सपा कार्यालय में ज्ञापन ग्रहण करने की सहमति भी ली गयी थी। 

इसके बाद भी वह ज्ञापन लेने के लिए नही पहुंचे और न ही कोई संदेश भेजा। संयुक्त किसान मोर्चा इटावा ने सांसद द्वारा किसानों की उपेक्षा पर गहरा रोष प्रकट करते हुए कड़ी आलोचना वयक्त की। ज्ञापन डाक से सांसद और केन्द्र सरकार को प्रेषित किये गये।

इस ज्ञापन में कहा गया है कि कृषि संकट से उभरने के लिए सभी फसलों पर एमएसपी की गांरटी कानून, व्यापक ऋण माफी, बिजली निजीकरण व स्मार्ट, प्रीपेड मीटरों पर रोक, सरकार किसानों को सिंचाई के लिए बिना शर्त फ्री बिजली देने एवं घरेलू उपभोक्ताओ को 300 यूनिट फ्री बिजली का वादा पूरा करे। 

इसके साथ ही आवारा पशुओं से फसल बचाव, मंहगाई, बेरोजगारी आदि सहित 12 तत्कालिक मांगे और 8 नीतिगत मांगो को उठाया गया तथा 9 दिसम्बर 2021 को दिल्ली के बार्डर पर किसान आंदोलन के समय किये गये लिखित समझौता लागू करने की मांग की गयी। 

इसके साथ ही ज्ञापन में बताया गया कि देश में मेहनतकश किसान-मजदूर उक्त गंभीर समस्याओं का सामना कर रहे हैं। देश में प्रतिदिन 31 किसान आत्महत्या करने पर मजबूर हो रहे हैं। इनके लिए जिम्मेदार कारपोरेट परस्त नीतियों में बदलाव जरूरी है। एसकेएम द्वारा देशभर में किसान-मजदूर के संयुक्त आंदोलन को और तेज करने का फैसला लिया गया है। 

प्रतिनिधि मण्डल में एसकेएम संचालन समिति के सदस्य और किसान सभा के प्रांतीय महामंत्री मुकुट सिंह, किसान सभा के प्रांतीय संयुक्त मंत्री एवं जिलामंत्री संतोष शाक्य, हरिश्चंद्र गुप्ता अध्यक्ष किसान सभा औरैया, बीकेयू टिकैत के जिलाध्यक्ष संजीव यादव, महामंत्री सुरेन्द्र यादव, उपाध्यक्ष कुशलपाल, जनवेद सिंह तहसील अध्यक्ष सैफई, रामौतार यादव तहसील अध्यक्ष जसवंतनगर, किसान सभा के पूर्व जिलाध्यक्ष नाथूराम यादव, अमर सिंह शाक्य, विश्राम सिंह यादव शामिल रहे।

यह भी पढ़ें- Kanpur: हुजूर बचाइये! होमगार्ड भी करोड़ों की गाड़ी का कर देते चालान...परिवहन मंत्री से मिले ट्रांसपोर्टर्स, सामने रखी ये मांगे...

 

संबंधित समाचार