जौनपुर: पुलिस मुठभेड़ के बाद 25 हजार का इनामी बदमाश गिरफ्तार, पैर में लगी गोली

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

जौनपुर। उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले में बक्शा, बदलापुर व सुजागंज थाना पुलिस की संयुक्त टीम ने एक सशस्त्र मुठभेड़ के बाद 25 हजार रुपये के इनामी बदमाश अतुल गौड़ को धर दबोचा। गिरफ्तार बदमाश के कब्जे से एक 32 बोर पिस्टल व तीन खोखा कारतूस, एक जिन्दा कारतूस, दो सोने की चेन के अलावा नगदी बरामद की गयी है। एक बदमाश मौके से फरार हो गया है।

पुलिस अधीक्षक डॉ. अजय पाल शर्मा ने गुरुवार को बताया कि मुखबिर खास की सूचना पर बुधवार की रात्रि में ग्राम गढ़ा सैनी पुल के पास बदमाशों से हुई मुठभेड़ में आत्मरक्षार्थ पुलिस पार्टी द्वारा की गयी फायरिंग से एक अपराधी 25 हजार का इनामियां अतुल गौड़ उर्फ राजा गौड़ पैर में गोली लगने से घायल हो गया, जिसे पुलिस अभिरक्षा में अस्पताल भेजा गया तथा एक अभियुक्त मौके से फरार हो गया। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार बदमाश के खिलाफ प्रतापगढ़ और जौनपुर के थानों पर कुल 30 मुकदमें पंजीकृत है।

यह भी पढ़ें:-रायबरेली: सीएचसी में अव्यवस्था देख डिप्टी सीएम का चढ़ा पारा, जमकर लगाई फटकार

 

संबंधित समाचार