Etawah: दबंगो ने युवक को गोली मारकर उतारा मौत के घाट; इस बात को लेकर था विवाद...मृतक के परिजनों में मचा कोहराम

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Shukla
On

इटावा (बसरेहर), अमृत विचार। चौबिया थाना क्षेत्र के गांव मूंज रम्पुरा में गांव के ही चार लोगों ने गांव के ही एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी। राजवीर सिंह उम्र 30 वर्षीय पुत्र वीरेंद्र सिंह यादव निवासी मूंज रम्पुरा थाना चौबिया आज दोपहर 2 बजे अपने खेतों पर जा रहा था। गांव के चार लोग पहले से ही घात लगाए बैठे थे। उन लोगों ने राजवीर सिंह को रोककर गाली-गलौज की। इसके बाद राजवीर सिंह के गांव से एक किलोमीटर दूर बम्बा की पटरी पर दर्शन के खेत के पास उसकी गोली मारकर हत्या कर दी। 

जैसे ही हत्या की जानकारी गांव वालों को हुई तो वे मौके पर पहुंचे। वहीं दूसरी ओर घटना की जानकारी पाकर चौबिया थाना प्रभारी बेचन सिंह पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। वहीं मौके पर मौजूद सैफई सीओ, एएसपी ग्रामीण, बसरेहर थाना प्रभारी, ऊसराहार थाना प्रभारी मंसूर अहमद, बैदपुरा थाना प्रभारी सनत कुमार ने पुलिस फोर्स के साथ पहुंचकर शव का पंचनामा भरवाया। शव को इटावा पोस्टमार्टम को भेज दिया गया है। 

हत्या के बाद से मृतक के परिवार वालों का रो-रोकर बुरा हाल है। घटनास्थल से आरोपी ट्रैक्टर व बाइक छोड़कर फरार हो गए। चौबिया पुलिस ने दोनों वाहनों को अपने कब्जे में लेकर थाने पहुंचाया। खबर लिखे जाने तक अभी किसी के खिलाफ कोई तहरीर नहीं दी गई है।

यह भी पढ़ें- Farrukhabad: कोर्ट में पेशी पर आए बंदी ने हाथ की काटी नसें; पुलिस कर्मियों के फूले हाथ-पांव, आनन-फानन में अस्पताल में कराया भर्ती

संबंधित समाचार