Kanpur News: प्रेमी ने धारदार हथियार से वार कर प्रेमिका को उतारा मौत के घाट...पति की मौत के बाद इस तरह आई थी संपर्क में
गोविंद नगर थानाक्षेत्र का मामला, अत्यधिक खून बहने से गई जान
कानपुर, अमृत विचार। गोविंद नगर थानाक्षेत्र में प्रेमी के हमले से घायल चार बच्चों की मां ने लखनऊ के केजीएमयू अस्पताल में आखिरकार दम तोड़ दिया। रविवार को पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया। पोस्टमार्टम में सिर पर चोट के बाद अत्यधिक खून बह जाने के कारण मौत की वजह बताया गया है। महिला को उसके प्रेमी सुरेश ने शनिवार सुबह धारदार हथियार से हमला कर दिया।
गुजैनी एच ब्लॉक कच्ची बस्ती निवासी महिला की पति की डेढ़ वर्ष पहले बीमारी के चलते मौत हो गई थी। महिला के चार बच्चे हैं। पति की मौत के बाद महिला मजदूरी करने लगी। जहां काम के दौरान उसकी मुलाकात ललितपुर के रहने वाले अविवाहित राज मिस्त्री सुरेश से हुई। कुछ दिन की जान पहचान के बाद आरोपी सुरेश उनके साथ रहने लगा।
महिला के बेटों की माने तो शुरू में तो सब कुछ सामान्य रहा लेकिन बाद में सुरेश मां पर शक करने लगा। वह जब मां को फोन पर बात करते देख लेता तो गालीगलौज शुरू कर देता। पिछले कुछ दिनों से तो उसने मारपीट करना भी शुरू कर दिया था। शनिवार सुबह जब बड़ा बेटा फैक्ट्री और दूसरे बेटे काम पर गए थे तो आरोपी नशे की हालत में घर पहुंचा और महिला के साथ मारपीट शुरू कर दी।
इस बीच आरोपी ने वसूली और धारदार हथियार से महिला के चेहरे, कनपटी और मुंह पर वार कर दिया था। महिला को गंभीर हालत में पहले निजी अस्पताल और फिर हैलट में भर्ती कराया गया था, जहां परिजनों ने उसे केजीएमयू लखनऊ में भर्ती कराया था। यहां उपचार के दौरान महिला की मौत हो गई।
इस संबंध में गोविंदनगर कार्यवाहक थाना प्रभारी अभय सिंह ने बताया कि महिला की मौत की जानकारी हुई है। घटना के बाद अभी तक कोई तहरीर नहीं मिली है। तहरीर के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
ये भी पढ़ें- Kanpur News: युवती ने CM Yogi से मांगी इच्छा मृत्यु...पुलिस पर लगाए गंभीर आरोप, जानें- पूरा मामला