हरदोई: कांस्टेबिल ने बाथरूम के अंदर लिए रिश्वत के रुपये!..SP से पीड़ित ने की शिकायत
हरदोई, अमृत विचार। मल्लावां में एक सिपाही पर पीड़ित से कार्रवाई के नाम पर बाथरूम के अंदर 17 हजार रुपये की रिश्वत लेने का आरोप लगा है। पीड़ित ने इसकी शिकायत एसपी से की है। आरोप है कि मामला लड़ाई-झगड़े का था,जिसका वीडियो भी वायरल हुआ था,उसके बाद भी इलाकाई पुलिस ने कोई सुनवाई नहीं की बल्कि कार्रवाई के नाम पर बाथरूम के अंदर 17 हज़ार की रिश्वत भी ले ली।
मामला मल्लावां कोतवाली के मोहल्ला बंदीपुर का है। वहां के ईदुल हसन उर्फ पप्पू पुत्र नजर मोहम्मद ने एसपी से की शिकायत में कहा है कि उसी के मोहल्ले में दिलशाद ने बीच सड़क पर पत्थर-बजरी डाल रखी है,जिसे हटाने की बात पर दिलशाद ने आलमशाद,उरूज,नजमुल व फैज़ ने उसके ऊपर हमला कर दिया। जिसमें उसके अलावा और भी घर वाले घायल हो गए। ईदुल हसन उर्फ पप्पू का कहना है कि वह कोतवाली पहुंचा,जहां एक कांस्टेबिल ने उसे बाथरूम के अंदर बुलाया और उसे कार्रवाई का भरोसा दिलाते हुए 17 हज़ार रुपये मांगे। ईदुल हसन के मुताबिक कांस्टेबिल ने उसे धमकाया भी और 17 हजार रुपये ले लिए,लेकिन उसने कोई कार्रवाई नहीं की। एसपी से इस मामले में कड़ी कार्रवाई करने की मांग की गई है।
ये भी पढ़ें -हरदोई: शोहदों से आजिज छात्रा ने किया सुसाइड! लिखा- ..मरना बेकार मत जाने देना
