बरेली: कहीं चूक न जाएं...स्नातक में प्रवेश के लिए दूसरे चरण के आवेदन का आज अंतिम दिन

Amrit Vichar Network
Published By Vivek Sagar
On

बरेली, अमृत विचार। रुहेलखंड विश्वविद्यालय से संबद्ध महाविद्यालयों में स्नातक प्रथम वर्ष में प्रवेश के लिए द्वितीय चरण के पंजीकरण गुरुवार तक होंगे। इसके बाद 26 जुलाई से 5 अगस्त तक प्रथम चरण के छूटे हुए और द्वितीय चरण में पंजीकृत छात्रों की मेरिट जारी कर प्रवेश किए जाएंगे। गुरुवार तक पहली चरण में पंजीकृत छात्रों के प्रवेश होंगे। अब तक एक लाख से अधिक छात्रों के प्रवेश हो चुके हैं।

स्नातक में प्रवेश के लिए 10 मई से पंजीकरण शुरू हुए थे। प्रथम चरण में 9 जून तक पंजीकरण हुए थे लेकिन बाद में इसे बढ़ाकर 10 जुलाई कर दिया गया था और 11 से 25 जुलाई तक मेरिट जारी कर प्रवेश लेने के निर्देश दिए गए थे। वहीं दूसरे चरण में 25 जुलाई तक पंजीकरण होंगे और फिर मेरिट जारी कर प्रवेश होंगे। मुख्य प्रवेश नियंत्रक प्रो. एसके पांडेय ने बताया कि द्वितीय चरण के तहत प्रवेश पंजीकृत छात्रों के मेरिट के आधार पर प्रवेश होंगे।

संबंधित समाचार