बहराइच: पेट्रोल पम्प से 3 लाख की नकदी ले उड़े बेखौफ चोर, जांच में जुटी पुलिस

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

फखरपुर/बहराइच, अमृत विचार। फखरपुर थाना क्षेत्र के अखनापुर गांव में स्थित पेट्रोल पम्प परिसर में बने कमरे की आलमारी में रखी 3 लाख से अधिक की नकदी को बुधवार की रात को चोरों ने चुरा लिया। सुबह जानकारी होने पर सीओ ने पुलिस टीम के साथ मौके पर निरीक्षण किया है। 

cats

पेट्रोल पंप के प्रोपराइटर मोहम्मद लुकमान ने बताया कि फखरपुर थाना अंतर्गत अखनापुर में उनका पेट्रोल पंप है। बुधवार की देर रात अज्ञात चोर खिड़की के रास्ते उस कमरे में घुसे जिसमें कैश रखा था। उन्होंने वहां रखी चाबी से अलमारी के लाकर को खोल कर 3 लाख से अधिक की नकदी को पार कर दिया। चोरी की घटना के सीसीटीवी फुटेज भी मौजूद है। 

पेट्रोल पंप पर तीन नाजिल मैन व एक चौकीदार भी रात में थे, लेकिन वह सो रहे थे। इसी बीच मौका पाकर चोरों ने इस घटना को अंजाम दिया। घटना की जांच करने पँहुचे सीओ रूपेंद्र कुमार गौड़ ने बताया एसओजी सर्विलांस की टीम ने भी जांच की है। चोरों के फोटो भी सीसीटीवी में आए है। जल्द चोरी का खुलासा हो जाएगा।

ये भी पढ़ें- Supreme और High Court के न्यायाधीशों की सेवानिवृति उम्र बढ़ाने का कोई विचार नहीं: सरकार 

संबंधित समाचार