कोचिंग सेंटरों तथा छात्रावासों के सुरक्षा मानकों की जॉंच कराये सरकारः अभाविप ने की मांग

कोचिंग सेंटरों तथा छात्रावासों के सुरक्षा मानकों की जॉंच कराये सरकारः अभाविप ने की मांग

नई दिल्ली। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने दिल्ली के राजेन्द्र नगर में राव आईएएस कोचिंग सेंटर के भूमिगत तल में पानी भरने से विद्यार्थियों की मृत्यु पर शोक व्यक्त किया है और सरकार से राजधानी के सभी कोचिंग सेंटरों तथा छात्रावासों के सुरक्षा मानकों की जॉंच करने की मांग की है। अभाविप ने कहा है कि कोचिंग सेंटर के भूमिगत तल में पानी भरने से विद्यार्थियों ओं की मृत्यु समाचार अत्यंत दुखद है। अभाविप मृतक मेधावी छात्राओं के परिवार के प्रति शोक संवेदना प्रकट करती है। 

अभाविप ने कहा कि यह अत्यंत दुखद है कि दिल्ली सरकार की लापरवाही के कारण दिल्ली में विभिन्न स्थानों पर कोचिंग सेंटर सुरक्षा मानकों को पूरा किए बिना संचालित हो रहे हैं। बीते महीनों में कोचिंग सेंटर में आग लगने सहित कई घटनाएं सामने आईं हैं, जो दिल्ली सरकार तथा कोचिंग संचालकों की विद्यार्थियों की सुरक्षा की नाममात्र की भी चिंता नहीं होने की वास्तविकता को उजागर करती है। 

अभाविप ने कहा कि परिषद मॉंग करती है कि अविलंब पूरी दिल्ली के कोचिंग सेंटरों तथा छात्रावासों के सुरक्षा मानकों की जॉंच करा कर ही इन्हें संचालित करने की अनुमति मिले। छात्रों की सुरक्षा को किसी भी कीमत पर अनदेखा नहीं किया जाना चाहिए। उल्लेखनीय है कि राजेंद्र नगर में स्थित राव आईएएस कोचिंग सेंटर के भूमिगत तल में पानी भरने के कारण तीन विद्यार्थियों की शनिवार को मृत्यु हो गयी। 

ये भी पढ़ें- बहराइच: नल के हत्थे में दबकर कटी छात्र की अंगुली, प्रधान शिक्षक निलंबित

ताजा समाचार

तुम टक्कर मारकर भागे हो...धक्का देकर गिराया और लूट लिए 3.50 लाख रुपये, कानपुर में बदमाशों ने कारोबारी को बनाया निशाना
Breaking Lucknow : रूमी गेट के पास हादसा, तेज रफ्तार वाहन ने कई लोगों को रौंदा 
FIR on Rahul Gandhi: वाराणसी में राहुल गांधी के खिलाफ एफआईआर, अमेरिका में सिख समुदाय पर टिप्पणी का है मामला
पीलीभीत: शहरवासियों अब तो सफाई के बाद ठप हो गई पेयजल सप्लाई..तभी टपकेगी जलधारा जब होगी कार्रवाई 
मुरादाबाद: ठाकुरद्वारा की गोशाला में 10 गोवंशीय पशुओं की मौत; बजरंग दल कार्यकर्ता ने किया प्रदर्शन, लगाया ये आरोप
Mahoba: विद्युत विभाग ने अवर अभियंता को किया निलंबित; इस तरह करता था बिजली उपभोक्ताओं से ठगी...