कासगंज: सपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता का अनोखा प्रदर्शन, सड़क पर पानी भरे गड्ढे में रोपे धान के पौधे

कासगंज: सपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता का अनोखा प्रदर्शन, सड़क पर पानी भरे गड्ढे में रोपे धान के पौधे
सड़क के गड्ढे में भरे पानी में धान की रोपाई करते सपा नेता।

कासगंज, अमृत विचार। सपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता ने अपने साथियों के साथ अनोखा विरोध प्रदर्शन किया। ऊबड़-खाबड़ सड़क पर धान के पौधे रोप कर गंजडुंडवारा नगर पालिका का ध्यान आकर्षित कराया। साथ ही 17 साल पहले बनी सड़क का फिर से निर्माण कराए जाने की मांग की। 

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता अब्दुल हफीज गांधी ने बताया कि शेरवानी  स्कूल से मोहनपुर रोड तक सड़क नगर पालिका क्षेत्र में आती है। यह सड़क 17 साल पहले बनाई गई थी, लेकिन यह सड़क अब ऊबड़ खाबड़ गड्ढों में तब्दील है और राह चलना मुश्किल है। स्कूल के लिए आने जाने बाले बच्चे गिर कर चुटैल हो रहे हैं। कुंभकर्णी नींद में सो रही नगर पालिका के जिम्मेदारों को जगाने के लिए शांतिपूर्ण विरोध का नया तरीका अपनाया है।

इसलिए उन्होंने टूटी सड़क पर बरसात के भरे पानी में अपने साथियों के साथ घुसकर धान की पौध रोपी, ताकि नगर पालिका के अधिकारी सड़क निर्माण कराने का संज्ञान लें और सड़क को ऊंचा करके आरसीसी से बनाया जाए। उन्होंने कहा कि इस जर्जर सड़क पर आए दिन ई-रिक्शा भी गड्ढों की वजह से पलटते रहे हैं। यह मार्ग कई गांव के संपर्क मार्गों को जोड़ता है।

ये भी पढ़ें- कासगंज: धान की रोपाई करते समय सांप के डसने से मजदूर की मौत, परिवार में मचा कोहराम

ताजा समाचार

तुम टक्कर मारकर भागे हो...धक्का देकर गिराया और लूट लिए 3.50 लाख रुपये, कानपुर में बदमाशों ने कारोबारी को बनाया निशाना
Breaking Lucknow : रूमी गेट के पास हादसा, तेज रफ्तार वाहन ने कई लोगों को रौंदा 
FIR on Rahul Gandhi: वाराणसी में राहुल गांधी के खिलाफ एफआईआर, अमेरिका में सिख समुदाय पर टिप्पणी का है मामला
पीलीभीत: शहरवासियों अब तो सफाई के बाद ठप हो गई पेयजल सप्लाई..तभी टपकेगी जलधारा जब होगी कार्रवाई 
मुरादाबाद: ठाकुरद्वारा की गोशाला में 10 गोवंशीय पशुओं की मौत; बजरंग दल कार्यकर्ता ने किया प्रदर्शन, लगाया ये आरोप
Mahoba: विद्युत विभाग ने अवर अभियंता को किया निलंबित; इस तरह करता था बिजली उपभोक्ताओं से ठगी...