बरेली: युवक की घर से बुलाकर गोली मारकर हत्या, छेड़छाड़ से शुरू हुई थी दुश्मनी
बरेली अमृत विचार । फतेहगंज पश्चिमी के गांव मीरपुर में युवक को घर से बाहर बुलाकर सीने में गोली मार दी। युवक को घायल अवस्था में पुलिस ने जिला अस्पताल भेजा, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। हत्या करने के आरोपी की बहन से छेड़छाड़ के मामले में युवक पांच साल पहले जेल गया था।
गांव मीरपुर निवासी लक्ष्मी ने बताया कि मंगलवार रात 10 बजे घर के सामने गांव का ही एक युवक आया। उसने उनके पति टिंकू (28) को आवाज देकर घर के बाहर बुलाया। जैसे ही टिंकू घर से बाहर निकले, वैसे ही युवक ने उनके सीने में तमंचे से गोली मार दी। गोली मारने के बाद आरोपी भाग गया। गोली की आवाज सुनकर परिजन बाहर आए तो देखा कि दरवाजे पर टिंकू खून से लथपथ पड़े हैं। पुलिस ने घायल को जिला अस्पताल इलाज के लिए भेजा लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। टिंकू के दो वर्षीय बेटा और एक वर्षीय बेटी है। घटना के बाद गांव में दोनों पक्षों में तनाव की स्थित बनी हुई है। पुलिस गांव में तैनात कर दी गई है।
टिंकू की पत्नी लक्ष्मी ने बताया कि पांच साल पहले हत्यारोपी की बहन ने टिंकू के खिलाफ थाना फतेहगंज पश्चिमी में छेड़छाड़ का मुकदमा पंजीकृत कराया था। इस प्रकरण में टिंकू जेल भी जा चुका था और वह जमानत पर बाहर था। छेड़छाड़ को लेकर टिंकू और युवक के बीच रंजिश हो गई, लेकिन टिंकू को यह एहसास नहीं था कि उसकी हत्या कर देगा। फतेहगंज पश्चिमी इंस्पेक्टर ने बताया कि पुलिस आरोपी को तलाश कर रही है।