बदायूं: अनियंत्रित होकर पलटी डीजे लगी ट्रॉली, एक कांवड़िये की मौत, तीन घायल

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

बदायूं, अमृत विचार। बुधवार रात कांवड़ियों की डीजे लगी ट्रॉली पलट गई। हादसे में एक कांवड़िये की मौत हो गई जबकि तीन कांवड़िये घायल हो गए। घायलों को सीमावर्ती जिला संभल के अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस ने कांवड़िया का शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मौत के बाद परिवार में कोहराम मचा है। पुलिस ने डीजे और ट्रैक्टर-ट्रॉली थाना परिसर में खड़ा कराया है।

कोतवाली बिसौली क्षेत्र के गांव परवेजनगर निवासी कुछ कांवड़िये कछला स्थित भागीरथी घाट से गंगा जल लेकर ट्रैक्टर-ट्रॉली से वापस लौट रहे थे। ट्रॉली में डीजे लदा था। रात लगभग सवा बजे रास्ते में थाना मुजरिया क्षेत्र में कछला मार्ग स्थित गांव ज्योरा के पास ट्रॉली अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गई।

हादसे में परवेज नगर निवासी अमित पुत्र रामप्रसाद की ट्रॉली के नीचे दबकर मौत हो गई जबकि उनका भाई पप्पू, गांव निवासी अंशुल पुत्र महेश, जिला संभल के थाना बहजोई क्षेत्र के गांव आदमपुर निवासी विशाल पुत्र मुन्ना लाल घायल हो गए। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

यह भी पढ़ें:-Kanwar Yatra: मेरठ में हेलीकॉप्टर से शिव भक्तों पर डीएम की पुष्प वर्षा, देखें वीडियो

संबंधित समाचार