Asia Karate Championship: प्रदेश के 4 खिलाड़ी दिखाएंगे दम, फिलीपींस में आयोजित होगी प्रतियोगिता

Amrit Vichar Network
Published By Muskan Dixit
On

लखनऊ, अमृत विचार: राजधानी की इशिता समेत प्रदेश के चार खिलाड़ी एशिया कराटे चैंपियनशिप में पदक जीतने के लिए उतरेंगी। फिलीपींस के मनीला में 24 से 29 अगस्त तक होने वाली प्रतियोगिता के लिए 48 सदस्यीय दल में उत्तर प्रदेश के चार खिलाड़ी शामिल हैं।
 
Your paragraph text - 2024-08-02T135700.467
 
कराटे एसोसिएशन ऑफ यूपी के सचिव जसपाल सिंह ने बताया कि इशिता कैडेट वर्ग के 61 किग्रा भारवर्ग में प्रतिभाग करेंगी। उनके अलावा बलिया के हनी सोनी (कैडेट वर्ग), नोएडा के तुषार (अंडर-21) और वाराणसी के शिवेश शर्मा (52 किग्रा) शामिल हैं। लखनऊ में द टाउंस कराटे अकादमी में आठ साल से प्रशिक्षण ले रहीं इशिता ने राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर दमदार प्रदर्शन कर टीम में जगह बनाई। आशियाना के स्प्रिंगडेल स्कूल में कक्षा 10 की छात्रा इशिता दिल्ली में चल रहे नेशनल कैंप में शामिल हैं। एसोसिएशन ऑफ उत्तर प्रदेश के चेयरमैन कुणाल सिल्कू (आईएएस) और अध्यक्ष टीपी हवेलिया ने चारों खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दी हैं।
 

संबंधित समाचार