लखीमपुर खीरी: किशोर को नाले में खींच ले गया मगरमच्छ; गोताखोर कर रहे तलाश, इलाके में फैली सनसनी

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Shukla
On

लखीमपुर खीरी, अमृत विचार। थाना शारदानगर क्षेत्र में पटना पुल के नीचे भैंस को नहला रहे एक 15 वर्षीय किशोर को मगरमच्छ गहर पानी में खींच ले गया। इससे मौके पर हड़कंप मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस गोताखोरों नाले में उतारकर किशोर का तलाश करवा रही है, लेकिन उसका कोई पता नहीं चल सका है। 

थाना शारदानगर के गांव टिप्पन पुरवा निवासी हुकुम चंद्र यादव का 15 वर्षीय पुत्र सुभाष सोमवार शाम मवेशी को चराने गया था। गांव के समीप निकले नाला में भैंस चली गई। जिसे वह नाले पर बने पटना पुल के नीचे भैंस को नहलाने लगा। 

बताते हैं पानी में मौजूद मगरमच्छ ने अचानक किशोर को दबोच लिया और गहरे पानी में खींच ले गया। इस बात की जानकारी लगते ही परिजन और गांव वाले मौके पर पहुंचे। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने किशोर की खोजबीन शुरू कराई, लेकिन शाम तक उसका पता नही चल सका था। घटना से क्षेत्र में दहशत व्याप्त हो गई है।

यह भी पढ़ें- Fatehpur: जिलाधिकारी के औचक निरीक्षण से रजिस्ट्रार आफिस में मची भगदड़; तीन संदिग्धों पर FIR दर्ज करने के हुए निर्देश

 

संबंधित समाचार