हल्द्वानी: शेयर ब्रोकर से लाखों की ठगी, पुलिस ने नहीं लिखा मुकदमा
हल्द्वानी, अमृत विचार। एक युवक ने शेयर ब्रोकर को लाखों का चूना लगा दिया। युवक ने शेयर बेचने के नाम पर शेयर ब्रोकर से 9 लाख रुपये से अधिक की रकम खाते में ट्रांसफर करा ली, लेकिन खुद शेयर ट्रांसफर नहीं किए। पीड़ित ने कोतवाली पुलिस से लेकर एसएसपी तक से गुहार लगाई, लेकिन कार्रवाई नहीं हुई। अंत में न्यायालय का दरवाजा खटखटाया, तब जाकर मामले में मुकदमा दर्ज हुआ।
बरेली रोड स्थित हिल्स व्यू पेट्रोल पंप के पास रहने वाले ईशान अग्रवाल ने बताया कि वह एक पंजीकृत निवेश कंपनी चलाता है। आरोप है कि अक्तूबर 2021 को नीरज शर्मा उनके कार्यालय पहुंचा और स्टॉक व शेयर में निवेश करने की बात कही। उन्होंने स्टरलाइट पावर के 13,50,000 रुपये के 840 शेयर खरीदे और नीरज के डीमैट खाते में ट्रांसफर कर दिए।
नवंबर 2022 को बोनस मिला और शेयर दोगुने होकर 1680 हो गए। फरवरी 2024 को नीरज ने ईशान से 1680 शेयर खरीदने को कहा, जिसकी कीमत 9,15,600 रुपये थी। नीरज ने भरोसा दिलाया कि रकम मिलते ही वह शेयर हस्तांतरित कर देगा।
ट्रेडर ईशान ने नीरज के बैंक खाते में पैसे हस्तांतरित कर दिए, लेकिन नीरज ने शेयर हस्तांतरित नहीं किए। वह टालमटोल करता रहा और फिर धमकाना शुरू कर दिया। ईशान ने कोतवाली पुलिस और एसएसपी शिकायत की, लेकिन कार्रवाई नहीं हुई। कोतवाल उमेश कुमार मलिक ने बताया कि कोर्ट के आदेश पर आरोपी के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।