कपड़े धोने वाले सर्फ या साबुन के इस्तेमाल करने से होती है हाथों में खुजली? इन उपायों से मिलेगी राहत

Amrit Vichar Network
Published By Pradeep Kumar
On

अक्सर देखा और सुना जाता है कि बहुत से लोगों को धूल- मिट्टी से एलर्जी होती है। कई लोग तो खाने की चीजों तक से एलर्जिक होते हैं, मगर क्या आप जानते हैं कि बहुत से लोगों को कपड़े धोने वाले सर्फ या साबुन से भी एलर्जी होती है। जी हां, ये बात सही है। महिलाओं के सामने अक्सर ये समस्या आती है, मगर वह इसे अनेदखा कर देती हैं। कपड़े धोते समय हाथों का लाल हो जाना, हाथों पर खुजली होना या उसपर दाने होना, ये सभी एलर्जी का संकेत हैं।

अगर ये समस्या आपको भी है तो आप कुछ घरेलू नुस्खे का इस्तेमाल कर इस खुजली से तुरंत राहत पा सकती हैं। जिन महिलाओं को साबुन या सर्फ से एलर्जी है, उन्हें कपड़े धोते समय कुछ बातों का ध्यान देने की जरूरत है। अगर अभी ये समस्या ज्यादा नहीं है तब आप हमारे बताए हुए नुस्खे अपना सकती हैं। लेकिन अगर आपको ज्यादा गंभीर एलर्जी हो गई है तो आपके लिए विशेषज्ञ की सलाह ही बेहतर रहेगी। फिलहाल आइए जानते हैं हाथों की खुजली दूर करने कुछ घरेलू उपाय... 

0382

ठंडा पानी 
कपड़े धोते हुए साबुन या सर्फ के कारण आपको हाथों पर खुजली हो रही है तो सबसे पहले हाथों को ठंडे पानी से धोएं। इससे खुजली से तुरंत राहत मिलेगी। साथ आप कुछ देर के लिए हाथों को ठंडे पानी में डूबो कर भी रख सकते हैं। 

0383
चंदन में एंटीमाइक्रोबियल, एंटीइंफ्लेमेटरी और एंटीसेप्टिक  तत्व पाए जाते हैं, जिससे ये हमेशा त्वचा को ठंडक पहुंचाने का काम करता है। इसलिए इसका उपयोग आप त्वचा पर हो रही खुजली को कम करने के लिए कर सकते हैं। जिससे आपको तुरंत राहत मिलेगी।0385

नारियल तेल 
नारियल का तेल अक्सर हर घर में मौजूद होता ही है। इसके इस्तेमाल करने के लिए आपको नारियल तेल को हल्का गर्म करके खुजली वाली जगह पर लगाना होगा जिससे यह आपकी त्वचा को नमी देगा और खुजली को कम करेगा। यह आपको बहुत जल्दी राहत देने में मदद करेगा।

0386

एलोवेरा जेल 
अगर आपको साबुन और सर्फ के इस्तेमाल से खुजली हो रही है तो ऐसे में एलोवेरा जेल आपके लिए वरदान साबित होगा। क्योंकि एलोवेरा जेल में ऐसे कई तत्व पाए जाते हैं, जिसके इस्तेमाल से आपको कई समस्या से राहत मिलेगी। इसके इस्तेमाल करने के लिए आपको एलोवेरा जेल को सिधा खुजली से प्रभावित जगह पर लगाना है। इससे त्वचा को ठंडक मिलेगी और खुजली से राहत मिल सकेंगी।

कपड़े धोते समय इन बातों का रखें खास ख्याल
कई लोग ऐसे होते हैं जिन्हें कपड़े धोने वाले सर्फ और साबुन से काफी एलर्जी होती है। ऐसे में कपड़े धोते समय अगर आप कुछ बातों का खास ख्याल रख सकते हैं। अगर कपड़े धोते समय कम केमिकल वाले साबुन और सर्फ का इस्तेमाल करेंगे तो इससे आप एलर्जी से बचाव कर सकते हैं। इसके अलावा आप अगर ऐसे दस्ताने खरीद का इस्तेमाल कर सकती हैं जिसे पहनकर कपड़ धोए जा सकें।

ये भी पढ़ें- वजन घटाने के उपाय के रूप में अब टिकटॉक पर चलन बन गया है अरंडी का तेल

संबंधित समाचार