सुल्तानपुर: गुड़िया पीटने गए दो सगे भाइयों की डूबकर मौत, परिवार में कोहराम

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

डूब रहे छोटे भाई को बचाने गए बड़ा भी डूबा, कादीपुर कोतवाली क्षेत्र के जटौले बनके गांव का मामला

कादीपुर/सुल्तानपुर, अमृत विचार। नाग पंचमी के पर्व पर तालाब में गुड़िया पीटने गए दो सगे भाइयों की डूबने से मौत हो गई। जिससे परिवार में कोहराम मच गया है। परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। 

शुक्रवार को नाग पंचमी के पर्व कोतवाली क्षेत्र के जटौले बनके गांव के सोहन यादव के पुत्र आंशिक (12) एवं अंश (8) गांव में स्थित हरदौना ताल पर गुड़िया पीट रहे थे। तभी फिसल कर गहरे पानी में चले गए। जिससे दोनों भाई डूब गए। ग्रामीणों ने दोनों को बाहर निकाल कर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कादीपुर ले आए। जहां पर चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। मौत की सूचना से परिजनों में कोहराम मच गया है। उनका रो-रो कर बुरा हाल है। 

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर पहुंचे क्षेत्रीय विधायक राजेश गौतम ने सांत्वना देते हुए हुए पीड़ित परिवार को दो दिन के अंदर सरकारी सहायता उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया। मौके पर पहुंचे एसडीएम उत्तम कुमार तिवारी ने हर हाल में पीड़ित परिवार को शासन से तत्काल सहायता उपलब्ध कराने का प्रयास किए जाने का आश्वासन दिया। पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय भेज दिया।

ये भी पढ़ें- सुल्तानपुर: आप सांसद संजय सिंह समेत अन्य ने सरेंडर के लिए मांगा मौका

संबंधित समाचार