Rampur News : रठौंडा शिव मंदिर के तालाब में डूबकर युवक की मौत, बरेली का रहने वाला था मृतक

Amrit Vichar Network
Published By Bhawna
On

मिलक, अमृत विचार। बरेली के युवक की रठौंडा के शिव मंदिर के सामने स्थित शिव गंगा तालाब में डूबकर मौत हो गई। इससे युवक के परिवार में कोहराम मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। बरेली जनपद के सिरौली थाना क्षेत्र के गांव गुरगांवा निवासी प्रमोद शर्मा की क्षेत्र के हरदासपुर देवरी गांव निवासी डालचंद के घर ससुराल है। उन्हें रठौंडा मंदिर में जलाभिषेक करना था। सोमवार को प्रमोद अपने परिवार के साथ रठौंडा मंदिर गए थे। 

उधर, प्रमोद की ससुराल वाले भी मंदिर पहुंच गए। पूजा-अर्चना व जलाभिषेक के बाद सभी मंदिर परिसर में ही रुक गए। इस दौरान प्रमोद का इकलौता पुत्र 18 वर्षीय अनुज शर्मा उर्फ बादल मंदिर परिसर से बाहर चला गया और मंदिर के सामने स्थित शिव गंगा तालाब में स्नान करने लगा। तालाब में छलांग लगाते ही उसका संतुलन बिगड़ गया और वह पानी में डूबने लगा। उसकी चीख सुनकर पहुंचे लोगों ने उसे तालाब से निकाला। इस बीच सूचना पाकर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई।

पुलिस ने युवक की शिनाख्त कराने की काफी कोशिश की लेकिन सफलता नहीं मिली। आनन-फानन में बेहोशी की हालत उसे मिलक के सरकारी अस्पताल लाया गया। जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने बादल के शव को शिनाख्त के लिए अस्पताल परिसर में रखवा दिया। इस बीच बादल के परिजन जिला अस्पताल पहुंच गए और शव की शिनाख्त की। युवक की मौत से परिवार में कोहराम मच गया। एसडीएम राजेश कुमार ने एसडीएम आंवला को घटना की सूचना दे दी है।

भांजे के शव को देख बेहोश हुई बादल की मौसी
बादल की मौत की जानकारी मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। सूचना मिलने पर बादल की मौसी भूरी भी जिला अस्पताल पहुंच गई। वह शव को देखते ही बुरी तरह बिलखने लगी और बेहोश हो गई।

घर का इकलौता चिराग था बादल
बादल की मां अनीता और दोनों बहन उपासना और अन्नु शव से लिपटकर बुरी तरह बिलखने लगीं। मृतक के परिजनों ने बताया कि बादल घर का इकलौता चिराग था। उसे बड़ी मेहनत से पालकर बड़ा किया था। ताकि वह माता-पिता के बुढ़ापे का सहारा बन सके। वह पड़ोस के गांव शिवपुरी के गौतम बुद्ध इंटर कालेज में 12वीं का छात्र था।

सुभाष ने बादल को तालाब से बाहर निकाला
क्षेत्र के सिहारी गांव निवासी सुभाष सागर अपनी पत्नी के साथ तालाब पर पूजा कर रहा था। बादल को डूबता देख उसने तालाब में छलांग लगा दी। इसके बाद बादल को तालाब से बाहर निकाला। मगर तब तक बेहोश हो चुका था।

रठौंडा मंदिर स्थित शिव गंगा सरोवर में युवक की डूब कर मौत हो गयी थी। शिनाख्त कराने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। तहरीर मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।- राघवेंद्र प्रताप सिंह, क्राइम इंस्पेक्टर, मिलक  

ये भी पढे़ं : Rampur: बेटा फोन पर बोला- पाकिस्तान में फंस गया, मुझे भारत बुला लो... मां ने लगाई प्रधानमंत्री मोदी से मदद की गुहार, जानिए पूरा मामला

 

संबंधित समाचार