हापुड़: दाखिल खारिज के लिए 50000 रिश्वत लेते लेखपाल गिरफ्तार, गढ़मुक्तेश्वर तहसील का मामला

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

सतर्कता अधिष्ठान मेरठ इकाई ने की कार्रवाई

लखनऊ/हापुड़, अमृत विचार। उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिले में गढ़मुक्तेश्वर तहसील के एक लेखपाल को सतर्कता अधिष्ठान की टीम ने 50 हजार रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। लेखपाल ने यह रकम दाखिल खारिज करने के लिए मांगी थी। शिकायतकर्ता ने रिश्वत मांगने की शिकायत सतर्कता अधिष्ठान में कर रखी थी।

हापुड़ के बहादुरगढ़ निवासी सचिन चौहान ने बहादुरगढ़ में 240 वर्गगज जमीन 75 लाख रुपए में खरीदी थी। जमीन रजिस्ट्री के दौरान स्टांप ड्यूटी 93 लाख के हिसाब से अदा की गई थी। जब दाखिल खारिज का समय आया तो सचिन ने लेखपाल विपिन धामा से संपर्क किया। इस दौरान विपिन धामा ने 93 लाख के हिसाब से 93 हजार रुपए दाखिल खारिज करने के लिए रिश्वत की मांग की।

रिश्वत की मांग से आहत सचिन सिंह ने सतर्कता अधिष्ठान से संपर्क कर पूरे प्रकरण से अवगत कराया। इस दौरान सतर्कता अधिष्ठान ने ट्रैप किया और सचिन से 50 हजार रुपए दिलाते हुए लेखपाल विपिन धामा को रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। विपिन धामा पर एफआईआर भी दर्ज किया गया है।

यह भी पढ़ें:-सुलतानपुर एक्सईएन हत्याकांड: 24 घंटे के अन्दर मुठभेड़ में गिरफ्तार हुए अधिशासी अभियंता के दोनों हत्यारे

संबंधित समाचार