Raksha Bandhan 2024: उन्नाव के जिला जेल में सैकड़ों बहनों ने पहुंचकर मनाया रक्षाबंधन का पर्व...राखी बांधने के लिए जुटी भीड़
सुबह से ही जेल परिसर में बहनों की लगी रही भीड़
उन्नाव, अमृत विचार। रक्षाबंधन पर्व में सोमवार को सुबह से ही जिला कारागार के बाहर सैकड़ों बहनें पहुंचने लगी। जेल प्रशासन द्वारा कारागार में राखी बांधने आई बहनों के लिए एक एक कर राखी बांधने की व्यवस्था शुरु करवा दी गई थी। इस दौरान बहनों ने भाइयों के हाथ में रक्षा सूत्र बांधकर उनकी लंबी उम्र की कामना की।
उन्नाव जेल अधीक्षक पंकज सिंह ने रक्षाबंधन पर्व के आयोजन के लिए व्यापक तैयारी की थी। कैदियों के लिए राखी बांधने का यह अवसर एक मानसिक सुकून और खुशियों से भरपूर पल साबित हुआ। जेल में बंद कैदियों के लिए यह एक अनूठा मौका था। जब वे अपने परिवार से मिल सके और उन्हें राखी बांधने का सुख प्राप्त हुआ।
इससे न केवल कैदियों का मनोबल बढ़ा, बल्कि परिवार के साथ उनका मानसिक संबंध भी मजबूत हुआ। दोपहर तक इस आयोजन के दौरान 300 से अधिक कैदियों की बहनों से मुलाकात कराई जा चुकी थी। जेल में बंद भाईयों को बहनों से राखी बंधवाने के लिए पहले से व्यवस्थाएं चुस्त दुरुस्त कर रखी थी।
कई शिफ्टों में जेल में बंद बंदियों की बहनों ने मिलाई कर राखी बांधकर मिठाई खिलाई। जेल पहुंची बहनों में भाईयों से राखी बांधने के साथ लंबे समय बाद मुलाकात को लेकर काफी उत्साह दिखाई दिया। इस दौरान बहनों ने मुह मीठा कराने के साथ ही रक्षा का सूत्र बांधा। बदले में बहनों ने भाईयों से अच्छाई के रास्ते पर चलने का वचन लिया।
ये भी पढ़ें- Unnao News: युवक पानी की टंकी पर चढ़ा...10 घंटे नहीं उतरा नीचे, पुलिसकर्मियों को भी गिराने का किया प्रयास
