Unnao Crime: लेनदेन को लेकर विवाद...गोली चलने से इलाके में दहशत, पुलिस ने फायरिंग से किया इंकार

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Shukla
On

पुलिस कर रही है जांच पड़ताल

उन्नाव, अमृत विचार। सदर कोतवाली की ललऊ खेड़ा चौकी के सरैया गांव में दो पक्षों में रुपयों के लेनदेन में विवाद हो गया। इस दौरान तमंचे से दो राउंड फायरिंग भी हुई। फायरिंग से गांव में दहशत फैल गई। सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल की है। पुलिस फायरिंग की घटना से इंकार कर रही है।

अजगैन कोतवाली क्षेत्र के मिश्रा नगर निवासी सचिन अपने फूफा सुरेश के घर सरैंया गांव आया था। उसका 15 हजार रुपयों के पुराने लेनदेन को इसी गांव के निखिल गौतम गंगाघाट कोतवाली क्षेत्र के प्रियांशु, विनय, अंकित, विमल  व पूती से विवाद हो गया। 

विवाद के दौरान ही तमंचा से दो राउंड फायरिंग भी हुई। फायरिंग से गांव में दहशत फैल गई। सूचना पर पहुंची पुलिस निखिल गौतम, पूती व विमल  के अलावा सचिन को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही  है। एसएचओ प्रमोद मिश्र ने बताया कि फायरिंग के साक्ष्य मौके से नहीं मिले है। पुलिस जांच पड़ताल में जुटी हुई है।

ये भी पढ़ें- Kanpur: डॉक्टरों की हड़ताल से वार्डों में भर्ती मरीज जाने लगे घर, ओपीडी सेवा पहले ही ठप, अब इमरजेंसी पर भी दिखने लगा असर

संबंधित समाचार