बरेली: Video में बोली संजना-मैं फिर घर से भाग आई हूं...अरशद से की थी शादी

Amrit Vichar Network
Published By Pradeep Kumar
On

नारी निकेतन से रिश्तेदारी में गई थी संजना, वीडियो शेयर कर दी जानकारी

बरेली, अमृत विचार: उत्तर प्रदेश के जिला बरेली में अरशद के साथ अंतर-धार्मिक प्रेम विवाह करने वाली संजना एक बार फिर से अपने घर से फरार हो गई हैं। बीते बुधवार को ही अदालत के समक्ष 164 के बयान दर्ज होने के बाद संजना को नारी निकेतन से उनकी रिश्तेदारी में भेजा गया था। अब संजना का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वह घर से भागने की करते सुनी जा रही हैं। संजना का ये वीडियो सामने आने के बाद बरेली में एक बार फिर से संजना और अरशद को लेकर सनसनी फैल गई है।

अदालत में 164 के बयान दर्ज कराने के बाद संजना, नारी निकेतन से अपनी रिश्तेदारी में गई थीं। अब उन्होंने वहां से भी फरार होने की जानकारी सोशल मीडिया पर सार्वजनिक की है। संजना का नया वीडियो सामने आने के बाद इस केस पर एक बार फिर से चर्चा शुरू हो गई है। माना जा रहा था कि अदालत में बयान होने के बाद संजना अब जब अपने रिश्तेदारों के पास पहुंच गई हैं, तो शायद ये मामला शांत हो जाएं। लेकिन उन्होंने यहां से भी भागकर, इस केस को और पेचीदा बना दिया है। 

पहली बार 13 जुलाई को घर से हुई थी फरार
संजना मूलरूप से भोजीपुरा के एक गांव की रहने वाली हैं और बीएससी की छात्रा हैं। अरशद भी उनके ही गांव के हैं। संजना 13 जुलाई को कोचिंग के लिए घर से निकली थीं। जहां से अरशद के साथ फरार हो गईं। दोनों ने कर्नाटक जाकर शादी कर ली। संजना धर्म बदलकर शनाया बन गईं। इस बीच बरेली में संजना के पिता ने अरशद के खिलाफ संजना के अपहरण का मुकदमा दर्ज कराया था और इसको लेकर कुछ संगठनों ने भोजीपुरा थाने में जमकर हंगामा काटा था। संजना के केस में लापरवाही बतरने के आरोप में एक दरोगा रिंकू सिंह सस्पेंड हो चुके हैं।

संबंधित समाचार