भारत बंद: कासगंज से कलेक्ट्रेट तक संविधान का झंडा लहराया
हजारों की संख्या में दलित समाज के लोगों ने प्रदर्शन कर राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन डीएम को सौपा
कासगंज, अमृत विचार। बुधवार को कासगंज से कलेक्ट्रेट तक संविधान का झंडा लहराया। भारत बंद के आह्वान पर हजारों की संख्या में दलित समाज के लोगों ने सड़को पर जुलूस निकाल कर जबरदस्त प्रदर्शन किया। कलेक्ट्रेट पर पहुंच कर राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन डीएम को सौंपकर सुप्रीम कोर्ट के एससी-एसटी आरक्षण में क्रीमीलेयर लागू करने के फैसले को वापस लिए जाने की उठाई मांग।
आरक्षण के इस मामले पर अनुसूचित जाति व जनजाति से संबंधित संगठनों में रोष व्याप्त है। बसपा, भीम आर्मी, आजाद समाज पार्टी आदि संगठनों ने नाराजगी जताई है। विभिन्न संगठनों के भारत बंद के आह्वान का इन संगठनों ने समर्थन किया है। इसी के चलते इन सभी संगठनों के कार्यकर्ता नारेबाजी करते हुए मथुरा बरेली हाइवे होते हुए बुधवार को कलेक्ट्रेट पर पहुंचे। जहां उन्होंने जिलाधिकारी मेधा रुपम को ज्ञापन सौंपा और उन्होंने सुप्रीम कोर्ट द्वारा दिए गए एससी-एसटी आरक्षण में क्रीमीलेयर लागू करने के फैसले को वापस लिए जाने की मांग। इस दौरान सुरक्षा के मददेनजर पुलिस अधिकारी भी सतर्क रहें। भारी मात्रा में पुलिस फोर्स तैनात रहा।प्रदर्शन के दौरान मथुरा, बरेली मार्ग पर यातायात व्यवस्था लड़खड़ा गई। दोनों ओर से वाहनों का चक्का जाम हो गया।
