मानसी अगर मेरी नहीं तो..., भगाकर ले जाने वाले मौसा ने की कर दी भांजी की हत्या, गड्ढे में दफन किया शव, जानें मामला

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

हरदोई। रक्षाबंधन पर पहुंची 22 साल की भांजी को भगा ले जाने वाले मौसा ने उसकी गला घोंट कर हत्या कर दी, उसके बाद उसका शव अपने निर्माणधीन मकान के गड्ढे में दफन कर दिया। पुलिस आरोपी मौसा की तलाश कर रही थी, उसी बीच उसने कोतवाली शहर पहुंच कर खुद को सरेंडर कर दिया। पुलिस की पूछताछ में आरोपी मौसा ने वारदात के सारे पन्ने पलट कर रख दिए।

एसपी नीरज कुमार जादौन ने बताया है कि बहला-फुसला कर भगा ले जाने का केस हत्या में तरमीम कर आगे की कार्रवाई की जा रही है। बताते चलें कि बेहटा गोकुल थाने के बिहगावां निवासी रामसागर पाण्डेय ने पुलिस को दी तहरीर में कहा था कि उसकी 22 वर्षीय पुत्री को उसका मौसा मणिकांत द्विवेदी पुत्र शांतिस्वरूप द्विवेदी निवासी शुगर मिल कालोनी अपने साथ बहला फुसला कर कहीं भगा ले गया।

तहरीर के मुताबिक केस दर्ज करने के बाद पुलिस ने उसकी तलाश शुरु कर दी। उसी दौरान गुरुवार की देर रात मणिकांत द्विवेदी ने कोतवाली पहुंच कर खुद को पुलिस के हवाले कर दिया। उसने पुलिस को बताया कि उसने भांजी मानसी पाण्डेय को बहाने से अपने प्लांट पर ले गया और वहां उसकी गला घोंट कर हत्या कर, फिर शव को कांशीराम कालोनी के पास अपने निर्माणाधीन मकान में गड्ढे में दफन कर दिया। 

पुलिस ने मणिकांत द्विवेदी की निशानदेही पर शव बरामद कर लिया है। एसपी जादौन ने बताया कि मणिकांत द्विवेदी को हिरासत में ले कर आगे की पूछताछ की जा रही है,उसके खिलाफ दर्ज किए गए केस को धारा 103(1)/238 बीएनएस में तरमीम कर आगे की जांच शुरु है।

उसकी नहीं तो किसी दूसरे की नहीं हो सकती मानसी!

मौसा मणिकांत द्विवेदी और भांजी के बीच करीब दो साल से प्रेम-प्रसंग चल रहा था, उसी बीच भांजी मानसी की कहीं दूसरी जगह शादी तय हो गई। इसका पता जब मणिकांत को हुआ तो उसने तय किया कि मानसी अगर उसकी नहीं तो किसी की नहीं हो सकती और उसी के चलते वारदात की कहानी बना कर तैयार कर दी। पुलिस हर एक पहलू से जांच कर रही है।

पुलिस को गुमराह करने के लिए बस में फेंका मोबाइल

भांजी की गला घोंट कर उसकी हत्या करने वाले मौसा ने पुलिस को गुमराह करने की कोशिश की। पुलिस के मुताबिक मानसी की हत्या करने के बाद मणिकांत द्विवेदी ने उसका मोबाइल लिया और उसे एक चलती बस में फेंक दिया,ताकि पुलिस को लगे कि ढूंढी़ जा रही मानसी बस पर बैठ कर कहीं बाहर चली गई।

यह भी पढ़ें:-UPPolice Exam: यूपी पुलिस सिपाही भर्ती परीक्षा आज से, परीक्षा केंद्रों पर पहुंचने लगे अभ्यर्थी

संबंधित समाचार