बहराइच: नानपारा के युवक की कैसरगंज में मिली लाश, परिवार में कोहराम

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

नदी में मिले शव की हुई पहचान 

नानपारा/बहराइच, अमृत विचार। नानपारा नगर के स्टेशन रोड निवासी एक युवक का शव कैसरगंज कोतवाली क्षेत्र के ग्यारह सौ रेती गांव के निकट घाघरा नदी में मिली। परिवार के लोगों ने शव की पहचान की पोस्टमार्टम के बाद लाश परिवारीजनों को सौंप दिया गया है।

कोतवाली नानपारा अंतर्गत मोहल्ला जुबली गंज स्टेशन रोड निवासी चंदन जायसवाल उर्फ रिंकू (35) पुत्र राम प्रताप जायसवाल कुछ दिन पहले घर आया था। इसके बाद उसका कुछ पता नहीं चला। शुक्रवार शाम को उसका शव कैसरगंज कोतवाली क्षेत्र के ग्यारह सौ रेती गांव के निकट घाघरा नदी में मिला। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। साथ ही युवक की शिनाख्त के लिए फोटो भेजी। मृतक की पहचान उसके भाई शेखर जायसवाल ने की। 

उन्होंने बताया कि चंदन पांच भाइयों में दूसरे स्थान पर था, उसकी शादी नहीं हुई थी। परिवार के लोगों ने डूब कर मौत की बात कही। वही मां मिथिलेश जायसवाल ने बताया कि 3 दिन पहले बेटा घर आया था, वह घर से बेदखल है। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया। परिजनों ने देर शाम को अंतिम संस्कार कर दिया।

ये भी पढ़ें- बहराइच: पहले शराब पिलाया, फिर जमकर पीटा, पिटाई से क्षुब्ध युवक ने फंदा लगाकर दी जान

संबंधित समाचार