बहराइच: पहले शराब पिलाया, फिर जमकर पीटा, पिटाई से क्षुब्ध युवक ने फंदा लगाकर दी जान

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

हुजूरपुर/बहराइच, अमृत विचार। जिले के बाबापुरवा पुरैनी गांव निवासी एक श्रमिक की साइकिल दूसरा व्यक्ति लेकर चला गया। इसका उसने उलाहना दिया तो नाराज व्यक्ति ने अपने एक अन्य सहयोगी के साथ मिलकर उसे शराब पिलाकर पिटाई की। इससे क्षुब्ध युवक ने घर में फंदा लगाकर जान दे दी।

हुजूरपुर थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत पुरैनी के मजरा बाबापुरवा गांव निवासी भगौती (35) ने घर में फंदा लगाकर जान दे दी। मृतक के छोटे भाई विनोद कुमार ने थाने में तहरीर देकर कहा है कि भाई का गांव निवासी विसंभर दो हजार रुपये बकाया है। जिसे मांगने पर वह नाराज हो गया।

शुक्रवार शाम को साजिश के तहत कल्याणपुर गांव निवासी रामतेज ने मृतक की साइकिल बिना बताए लेकर चले गए। इसकी जानकारी होने पर उसने रामतेज ने विरोध किया। जिस पर दोनों ने नटबीर बाबा स्थान पर शाम को शराब पिलाया। इसके बाद उसकी जमकर पिटाई की। इससे क्षुब्ध भाई ने घर में फंदा लगाकर जान दे दी। जिस पर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। 

पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद दर्ज होगा केस

इस समय वह सिपाही भर्ती परीक्षा में ड्यूटी पर जिला मुख्यालय पर हैं। मारपीट के बाद आत्महत्या की जानकारी हुई है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट और जांच के बाद केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जायेगी..., अनिल कुमार मिश्रा थानाध्यक्ष।

संबंधित समाचार