बाराबंकी: सीडीओ ने किया अभ्युदय कोचिंग सेंटर का शुभारंभ, विभागीय परीक्षा की तैयारी कर रहे इतने स्टूडेंट्स

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

60 बच्चे कर रहे यूपीएससी और यूपीपीएससी की तैयारी

बाराबंकी, अमृत विचार। समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना के तहत यूपीएससी, यूपीपीएससी की तैयारी के लिए राजकीय पुस्तकालय में कोचिंग केन्द्र का शुभारम्भ मुख्य विकास अधिकारी अ. सुदन द्वारा किया गया।

कार्यक्रम में ट्रेनी आईएएस काव्या सी, उप जिलाधिकारी अनुराग सिंह, जिला विद्यालय निरीक्षक ओपी त्रिपाठी, जिला समाज कल्याण अधिकारी विकास अभिलाषा त्रिपाठी, प्राचार्य राजकीय बालिका इण्टर कॉलेज पूनम सिंह और शिक्षक, शिक्षिकाओं सहित अभ्युदय कोचिंग में अध्ययनरत छात्र/छात्राएं उपस्थित रहे। 

कार्यक्रम में उपस्थित अधिकारियों द्वारा छात्र/छात्राओं को सम्बोधित करते हुए परीक्षा में सफलता के टिप्स दिये गये। इस संबंध में जिला समाज कल्याण अधिकारी सुषमा वर्मा ने बताया कि उक्त कोचिंग सेंटर में मौजूदा समय में 60 विद्यार्थी विभागीय परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं। इनमें छात्र व छात्राएं भी शामिल हैं। प्रदेश सरकार द्वारा संचालित इस अभ्युदय कोचिंग में अधिकारियों के साथ विषय विशेषज्ञ शिक्षकों द्वारा भी विद्यार्थियों को टिप्स के साथ शिक्षित किया जा रहा है।

ये भी पढ़ें- बाराबंकी: अफसर पर सफाईकर्मी हावी, रिलीव के बाद भी कर रहे बाबूगिरी 

संबंधित समाचार