CM Yogi के Kanpur आगमन की तैयारी में जुटी पुलिस...LIU व खुफिया सक्रिय, BJP में भी तैयारियां शुरू, अधिकारियों ने कार्यक्रम स्थल का किया निरीक्षण

मुख्यमंत्री के आने की तैयारी में जुटी पुलिस

CM Yogi के Kanpur आगमन की तैयारी में जुटी पुलिस...LIU व खुफिया सक्रिय, BJP में भी तैयारियां शुरू, अधिकारियों ने कार्यक्रम स्थल का किया निरीक्षण

कानपुर, अमृत विचार। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गुरुवार को जीआईसी कॉलेज से सभा करेंगे। सभा के बाद वे लैपटॉप भी बाटेंगे और रोजगार मेले में भाग लेंगे। मिश्रित आबादी वाले इलाके में होने वाली इस जनसभा को लेकर पुलिस ने तैयारी शुरू कर दी है। एडिशनल डीसीपी एलआईयू और एडीसीपी सेंट्रल महेश कुमार और एडीसीपी ट्रैफिक अर्चना सिंह ने एसीपी कर्नलगंज ऑफिस में बैठक कर सुरक्षा की रणनीति बनाई।  

सूत्रों ने बताया कि पूरे कार्यक्रम स्थल पर 15 एसीपी और 15 थानों की पुलिस लगाई जाएगी। एडिशनल सीपी कानून व्यवस्था हरीश चंदर ने भी मातहतों के साथ कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया। पुलिस सूत्रों ने बताया कि आसपास की हाईराइज बिल्डिंग पर सुरक्षा कर्मियों की तैनाती की गई है। ड्रोन से छतों की निगरानी शुरू कर दी गई है। आसपास के मकानों में रहने वालों का सत्यापन शुरू कर दिया गया है।  

भाजपा में भी तैयारियां शुरू सीसामऊ विधानसभा अंतर्गत जीआईसी ग्राउंड पर 29 अगस्त को आयोजित होने वाली सीएम योगी आदित्यनाथ की रैली को लेकर तैयारियां शुरू हो गई हैं। सोमवार को भाजपा कानपुर-बुंदेलखंड क्षेत्र के अध्यक्ष प्रकाश पाल, जिला अध्यक्ष दीपू पांडे, शिवराम सिंह, दिनेश कुशवाहा ने कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया। दोपहर सीसामऊ विधानसभा अंतर्गत जीआईसी ग्राउंड पहुंचकर भाजपा नेताओं ने एक-एक बिंदु पर चर्चा की। क्षेत्र के मीडिया प्रभारी अनूप अवस्थी ने यह जानकारी दी।  

अधिकारियों ने सीएम योगी के कार्यक्रम स्थल का किया निरीक्षण  पुलिस आयुक्त अखिल कुमार ने मंगलवार को संभावित वीवीआईपी कार्यक्रम को लेकर राजकीय इंटर कॉलेज व मर्चेन्ट चैंबर हॉल के कार्यक्रम स्थल, रूट व्यवस्था, वाहन पार्किंग स्थल आदि का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों और कर्मचारियों से बातचीत कर निर्देश भी दिए।

इस दौरान मौके पर अपर पुलिस आयुक्त कानून एवं व्यवस्था हरीश चन्दर, पुलिस उपायुक्त सेन्ट्रल दिनेश त्रिपाठी, पुलिस उपायुक्त यातायात आरती सिंह, अपर पुलिस उपायुक्त लॉ एण्ड ऑर्डर मनोज कुमार पाण्डेय, अपर पुलिस उपायुक्त सेन्ट्रल महेश कुमार, अपर पुलिस उपायुक्त एलआईयू राजेश कुमार श्रीवास्तव, अपर पुलिस उपायुक्त यातायात अर्चना सिंह, एसीपी यातायात सृष्टि सिंह व अन्य प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे। 

ये भी पढ़ें- Avanish Dixit: कानपुर में एक हजार करोड़ की जमीन कब्जे का मामला...फरार आरोपियों पर इनाम राशि बढ़ी, जानिए- कितनी हुई बढ़ोतरी