अरे छोड़ दे, ये मेरा भाई है : पुलिस कर्मी ने युवक को घसीटकर पीटा, वीडियो वायरल

Amrit Vichar Network
Published By Vinay Shukla
On

सलोन, रायबरेली, अमृत विचार। प्रदेश सरकार नागरिक सुरक्षा को लेकर भले ही सख्त हो, लेकिन खाकी के कुछ ऐसे कारनामें भी सामने कभी-कभार आ जाते है, जिससे शर्मसार तक हो जाना पड़ जाता है। ऐसा ही एक वीडियो क्षेत्र में वायरल हो रहा है, जिसमें एक बहन अपने भाई को पुलिस कर्मी से बचाने की गुहार लगा रही है। बार-बार कह रही है कि ये मेरा भाई है, सर छोड़ दीजिए। बीच-बीच में भाई को भी डांटती है कि तुम ना बोलो, इसके बावजूद सादी वर्दी में मौजूद पुलिस कर्मी युवक को घसीटता रहता है। वह एक नहीं सुनता है। बचाव में युवक भी प्रयास करता है। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। बताते है कि बाजार में त्योहार पर खरीददारी करने आये भाई-बहन समेत तीन लोगों से सिपाही की हाथापाई हुई है। आरोप है कि युवकों को थाने में बैठाये रखा गया। इसके बाद लेनदेन कर मंगलवार को दोपहर बाद युवकों से माफी नामा लिखवाकर छोड़ दिया। प्रकरण जब पुलिस की किरकिरी होने लगी तो सीओ ने संज्ञान में लेते हुए जांच के निर्देश दे दिए।

सोमवार को दोपहर लगभग डेढ़ बजे सगे भाई-बहन समेत तीन लोग श्रीकृष्ण जन्मोत्सव पर कस्बे के पुरानी सब्जी मंडी के समीप मंदिर में सजावट का समान लेने आये थे। इसी दौरान बगैर वर्दी में अपने निजी वाहन से घूम रहे पुलिस कर्मी ने दोनों भाई-बहनों को रोककर सड़क के किनारे खड़े होने की बात कही। आरोप है कि सिपाही की अभद्रता पर युवक समझाने लगा तो पुलिस कर्मी ने उसे बहन के सामने भद्दी भद्दी गालिया देनी शुरू कर दी। जिसके बाद दोनों में हाथापाई शुरू हो गई। इस दौरान युवक का दूसरा साथी बीच बचाव करने आया तो  पुलिस कर्मी ने अपने को पुलिस बताकर उसकी जमकर पिटाई शुरू कर दी। स्थानीय लोगो ने घटना की वीडियो बनाकर वायरल कर दी। इसके बाद पुलिस को सूचना दे दी।

मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने आरोपी सिपाही को क्लीन चिट देकर नाबालिग समेत दोनों युवकों को थाने उठा लाई। पास में खड़ी युवक की बहन बीच बाजार में पुलिस कर्मी से मिन्नत करती रही कि वो उसका भाई है। लेकिन अपने सहकर्मी के बचाव में उतरी कोतवाली पुलिस नाबालिग भाई समेत दोनों को थाने उठा ले गई। घटना की वीडियो सोशल मीडिया में वायरल होने के बाद एक बार फिर सलोन पुलिस की किरकिरी हो रही है। परिजनों का आरोप है कि 24 घंटे तक दोनों लड़को को थाने में बैठाये रखा। जिसके बाद मंगलवार को दोनों को छोड़ने के एवज में 20हजार मांगा गया। इसके बाद  माफी नामा लिखवाकर उन्हें छोड़ दिया गया। सीओ प्रदीप कुमार ने बताया कि घटना की जानकारी सोशल मीडिया के जरिये मिली है। मामले की जांच कर कार्रवाई की जायेगी।

यह भी पढ़ें- पत्नी पर चाकू से हमलाकर पति ने खाया जहरीला पदार्थ : ससुराल पहुंचे युवक ने वारदात को दिया अन्जाम

संबंधित समाचार