बरेली: अब 14 अक्टूबर को होगा दीक्षांत समारोह, 31 अगस्त को प्रस्तावित था दीक्षांत समारोह

Amrit Vichar Network
Published By Pradeep Kumar
On

पुलिस भर्ती परीक्षा और उर्स की वजह से टला

बरेली, अमृत विचार। रुहेलखंड विश्वविद्यालय का दीक्षांत समारोह अब 14 अक्टूबर को होगा। 30 और 31 अगस्त को पुलिस भर्ती परीक्षा और उर्स की वजह से शहर में लाखों लोगों की भीड़ की वजह से 31 अगस्त को प्रस्तावित दीक्षांत को टाल दिया गया है। समारोह में लगभग 90 विद्यार्थियों को गोल्ड मेडल और 100 को पीएचडी की उपाधि प्रदान की जाएगी।

विश्वविद्यालय का दीक्षांत समारोह पिछले साल 10 नवंबर को हुआ था। लगभग हर वर्ष अक्टूबर से नवंबर में ही दीक्षांत होता आया है। मगर इस बार 31 अगस्त तिथि निर्धारित की गई थी लेकिन पुलिस भर्ती परीक्षा और उर्स की वजह से विश्वविद्यालय प्रशासन ने इसे टालने के लिए राजभवन से आग्रह किया था। अब इसे टाल दिया गया है। कुलपति प्रो. केपी सिंह ने बताया कि एक तरफ उर्स और पुलिस भर्ती परीक्षा है। इसके अलावा बाढ़ की वजह से पीलीभीत और शाहजहांपुर में रिजल्ट को लेकर कुछ देरी हुई है। ऐसे में सभी पहलुओं को देखते हुए अब इसे 14 अक्टूबर को कराना तय हुआ है। इस बार 90 छात्रों को गोल्ड मेडल वितरित किया जाना है।

संबंधित समाचार