बरेली: रेत भरी ट्रैक्टर-ट्राली पकड़ने वाला हेड कॉन्स्टेबल निलंबित
On
बरेली, अमृत विचार : बिथरी चैनपुर थाने में तैनात हेड कॉन्स्टेबल संजीव कुमार को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य ने निलंबित कर विभागीय जांच का आदेश दिया है।
संजीव कुमार ने रेत से भरी ट्रैक्टर-ट्राली पकड़कर इंस्पेक्टर को बिना बताए थाने के गेट पर खड़ी कर दी थी। वह सरकारी वाहन से ट्रैक्टर-ट्राली पकड़कर लाया था। उसने न तो इसे जीडी में दाखिल नहीं कराया था और न ही कोई और कार्रवाई की थी। जानकारी मिलने पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य ने सीओ हाईवे नितिन कुमार से जांच कराई। जांच में हेड कॉन्स्टेबल दोषी पाया गया। सीओ की रिपोर्ट पर उसे निलंबित कर दिया गया।