बहराइच: पहले प्रेमी को छोड़ महिला ने दूसरे से किया विवाह, तो हो गई हत्या 

Amrit Vichar Network
Published By Virendra Pandey
On

सम्पत्ति के लालच में सेवानिवृत्त डाककर्मी की पत्नी की हुई थी हत्या

बहराइच, अमृत विचार। जिले के ग्राम पंचायत सेमरीघटही निवासी सेवानिवृत डाक कर्मचारी के पत्नी की 27 अगस्त को गला रेतकर हत्या कर दी गई थी। कोतवाली मुर्तिहा पुलिस और एसओजी की टीम ने महिला हत्याकांड का खुलासा करते हुए प्रेमी और एक अन्य को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

कोतवाली मुर्तिहा अंतर्गत ग्राम पंचायत सेमरीघटही के मजरा गिरधरपुर निवासी सेवानिवृत्त डाक कर्मचारी प्यारेलाल की पत्नी राम बिट्टी की 27 अगस्त को उसके ही घर में गला रेतकर हत्या कर दी गई थी। बुधवार को अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण डॉक्टर पवित्र मोहन त्रिपाठी ने घटना का खुलासा करते हुए बताया कि सेवानिवृत्त डाक कर्मचारी की राम बिट्टी दूसरी पत्नी थी। जबकि पहली पत्नी चंद्रावती की भी मौत हो चुकी है। दोनों महिला से कोई संतान नहीं थी। पति की मौत के बाद जमीन और संपत्ति राम बिट्टी के पास थी। इसी बीच राम बिट्टी का प्रेम प्रसंग गांव निवासी राममिलन से हो गया।

लेकिन महिला ने राममिलन को छोड़ राम सूरत से प्रेम करना शुरू कर दिया। इसके बाद सुजौली थाना क्षेत्र के मोटे बाबा नामक स्थान पर विवाह भी जाकर कर लिया था। यह बात पहले प्रेमी राममिलन को नागवार गुजरी और संपत्ति दूसरे प्रेमी के नाम हो जाने का भय सताने लगा। इस पर पहले प्रेमी ने  महिला के हत्या की योजना बनाई। राम मिलन ने अपने पुत्र राजेश की मदद से हत्या कर दी। पिता पुत्र को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। पुलिस टीम में कोतवाल अमितेंद्र कुमार, एसओजी प्रभारी दिवाकर तिवारी, उप निरीक्षक अनिल यादव, सुभाष यादव समेत अन्य शामिल रहे।

यह भी पढ़ें: अयोध्या: सपा प्रदेश अध्यक्ष श्याम लाल पाल बोले- न्याय पालिका का काम कर रही सरकार

संबंधित समाचार