अयोध्या: जेई के कथित रूप से रिश्वत लेने का वीडियो वायरल, जानिए क्या बोले अवर अभियंता

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

तारून, अयोध्या, अमृत विचार। ट्यूबेल के बिजली कनेक्शन लगाने के नाम पर विद्युत उपकेंद्र तारुन के एक अवर अभियंता का कथित रूप से एक किसान से रिश्वत लेने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। जिसकी पुष्टि 'अमृत विचार ' नहीं करता है। बताया जाता है कि क्षेत्र के एक किसान शोभनाथ ने कनेक्शन करने के लिए दो माह से विद्युत केंद्र का चक्कर काटता रहा, लेकिन बिना सुविधा शुल्क के काम न बनता देख घूस देना ही उचित समझा। 

अवर अभियंता तारुन के कार्यालय में पहुंचकर किसान ने रिश्वत की मांगी गई रकम दे दी तथा उसकी रसीद मांगी तो कहा कि उसी में चढ़ जाएगा। तुम्हारा कनेक्शन 8 से 10 दिन में हो जाएगा। घूस का रुपया देते हुए तथा बात करते हुए किसान ने चुपके से मोबाइल से वीडियो बनवा लिया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। 

इस प्रकरण में एसडीओ बीकापुर संदीप यादव ने बताया कि अभी मैंने वीडियो नहीं देखा है। अगर रिश्वत लिया है तो बहुत गलत किया है। जांच कराई जाएगी। वहीं अवर अभियंता रंजीत पटेल का कहना है कि किसान उन्हें ब्लैकमेल कर रहा है, कोई घूस नहीं ली गई है। उन्होंने किसान का नाम बताने से इनकार किया।

यह भी पढ़ें:-कांग्रेस में शामिल होने से पहले विनेश फोगाट ने दिया भारतीय रेलवे से इस्तीफा, लिखा यह भावुक संदेश

संबंधित समाचार