लखनऊ: ढाबे पर फायरिंग मामले में विधायक का भाई गिरफ्तार, पास से लाइसेंसी पिस्टल बरामद

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

चिनहट कोतवाली क्षेत्र का मामला, बाराबंकी निवासी है आरोपी

लखनऊ, अमृत विचार: चिनहट क्षेत्र में अयोध्या हाईवे स्थित आदर्श ढाबे की पार्किंग में फायरिंग की घटना में पुलिस ने बाराबंकी विधायक के भाई धर्मेंद्र यादव को गिरफ्तार किया है। उनके पास से लाइसेंसी पिस्टल बरामद कर पुलिस ने शस्त्र लाइसेंस निरस्त करने बाराबंकी डीएम को रिपोर्ट भेजी है।

इंस्पेक्टर अश्विनी चतुर्वेदी के मुताबिक, शनिवार सुबह बाराबंकी मुनेश्वर विहार कॉलोनी निवासी धर्मेंद्र यादव को गिरफ्तार किया गया। आरोपी के कब्जे से 380 बोर की पिस्टल और सात कारतूस बरामद किये।

पूछताछ में धर्मेंद्र ने बताया कि बेटे ऋषभ, प्रिंस प्रॉपर्टी का काम करते हैं। इनके बीच 4 सितंबर को फोन पर गाली गलौज हुई थी। देर रात दोनों पक्ष आदर्श ढाबे पहुंचे। वहां भी झगड़ा होने लगा। धर्मेंद्र ढाबे पर पहुंच कर बीच बचाव करने लगे। इस दौरान फायरिंग की गई। इंस्पेक्टर ने बताया कि फुटेज में धर्मेंद्र के हाथ में भी पिस्टल दिखी है। मौके से मिले खोखे और कारतूस का मिलान कराया जा रहा है। पिस्टल ब्लैस्टिक जांच के लिए भेजी है।

ये भी पढ़ें- Ganesh Chaturthi 2024: मनौती के राजा विराजे, इस दिन होगा ये विशेष 

संबंधित समाचार