यूपी बोर्ड परीक्षा के फॉर्म भरने की तिथि फिर बढ़ी : अब 20 सितंबर तक भरे जा सकेंगे फॉर्म

यूपी बोर्ड के सचिव भगवती सिंह ने जारी किया निर्देश 

यूपी बोर्ड परीक्षा के फॉर्म भरने की तिथि फिर बढ़ी : अब 20 सितंबर तक भरे जा सकेंगे फॉर्म

प्रयागराज, अमृत विचार : उप्र माध्यमिक शिक्षा परिषद प्रयागराज (यूपी बोर्ड) ने परीक्षा फॉर्म भरने की तिथि एक बार फिर बढ़ा दी है। अब 100 रुपये विलंब शुल्क के साथ 20 सितंबर तक चालान जमा करना होगा। उसके बाद 25 सितंबर तक वेबसाइट पर विद्यार्थियों के विवरण अपलोड करने होंगे। प्रधानाचार्यों की मांग पर यूपी बोर्ड के सचिव भगवती सिंह ने तिथि बढ़ाई है। इससे यूपी बोर्ड में फॉर्म भरने से वंचित रह गए विद्यार्थियों को राहत मिली है।

यूपी बोर्ड परीक्षा के फॉर्म भरने की प्रक्रिया पहली जुलाई से शुरू हो गई थी। पांच अगस्त तक निर्धारित शुल्क के साथ फॉर्म भरे गए थे। उसके बाद 100 रुपये विलंब शुल्क के साथ 16 अगस्त तक परीक्षा शुल्क जमा कराया गया। उसके 20 अगस्त तक वेबसाइट पर विवरण अपलोड किए गए। इस बीच कुछ विद्यार्थी आवेदन नहीं कर पाए थे। यूपी बोर्ड के सचिव भगवती सिंह ने 31 अगस्त तक परीक्षा शुल्क का चालान जमा करने और पांच सितंबर तक विद्यार्थियों का विवरण वेबसाइट पर अपलोड करने का माैका दिया था।

इसके बाद फिर से तिथि बढ़ाने की मांग की गई। इसलिए अब 20 सितंबर तक फीस का चालान जमा होगा। 25 सितंबर तक वेबसाइट पर डाटा अपलोड करना होगा। 26 से 30 सितंबर तक वेबसाइट पर अपलोड विद्यार्थियों के विवरण को चेक करना होगा। उसमें गलतियां होने पर एक से पांच अक्टूबर तक संशोधन करना होगा। फिर 10 अक्टूबर तक अभ्यर्थियों की फोटो युक्त नामावली डीआईओएस कार्यालय में जमा करवानी होगी। यूपी बोर्ड के सचिव भगवती सिंह ने बताया कि ऐसे ही नाैवीं और 11वीं के विद्यार्थियों का पंजीकरण 20 सितंबर तक होगा। 21 से 23 सितम्बर तक अपलोड डाटा चेक किया जाएगा। 24 से 26 सितंबर तक डाटा संशोधित किया जाएगा। इस प्रक्रिया के पूरी होने के बाद पांच अक्टूबर तक फोटोयुक्त नामावली डीआईओएस कार्यालय में जमा करनी होगी।

यह भी पढ़ें- रानी रेवती देवी ने प्रांतीय विज्ञान मेला , क्षेत्रीय खेलकूद में दबदबा

ताजा समाचार

कानपुर में नौघड़ा, दालमंडी समेत बाजारों की सुधरेगी हालत: जलभराव, नाली व सड़क निर्माण होंगे, नगर निगम निधि से होगा कार्य
बहराइच हिंसा: शासन की चूक की वजह से हुई ये घटना, बोले अखिलेश यादव, लाउडस्पीकर के गाने पर उठाया सवाल
बहराइच हिंसा: मुख्य आरोपी सलमान गिरफ्तार, चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा बल तैनात, बोलीं एसपी- स्थिति नियंत्रण में है...
पीलीभीत: घर में विवाहिता, खेत पर पेड़ से लटका मिला ससुर का शव
Kanpur: डॉ. मुरारी लाल चेस्ट अस्पताल के सीएमएस पर महिला कर्मी ने लगाया अभद्रता का आरोप, जानिए पूरा मामला
Karwa Chauth 2024: करवाचौथ नजदीक...इस तरह के करवा की हो रही डिमांड, बाजारों में दिख रही रौनक