अयोध्या: शान से निकला जुलूसे मोहम्मदी, नाते पाक से गूंजा शहर

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

मरकजी अंजुमन तबलीगे जमात अहले सुन्नत के तत्वावधान में निकाला गया जुलूस, साठ अंजुमनों ने की शिरकत, जगह - जगह लगे लंगरे रसूल

अयोध्या , अमृत विचार। सरकार की आमद मरहबा की सदाओं के साथ सोमवार को नगर में जुलुसे मोहम्मदी अपनी कदीमी शान के साथ निकला। जामा मस्जिद टाटशाह से निकले जुलूस में शहर की साठ से अधिक अंजुमनों ने शिरकत करते हुए नाते पाक से शहर को गुंजायमान कर दिया। जुलूस की कयादत शहर काजी मुफ्ती शमशुल कमर और रहनुमाई जनरल सेक्रेटरी गुलाम अहमद सिद्दीकी ने की। इस मौके पर सर्व धर्म समभाव के तहत सभी धर्मों के लोगों ने जुलूस में शिरकत की। जुलूस के दौरान कड़ी सुरक्षा व्यवस्था रही।

ईद उल मिलादुन्नबी के पावन अवसर पर निकलने वाला कदीमी जुलूस जुलूसे मोहम्मदी सोमवार को अपने रवायती अंदाज में जामा मस्जिद टाटशाह से निकला। परम्परागत पोशाक में उलेमाओं ने जुलूस की अगुवाई की और अखाड़ों ने जगह-जगह अपने करतब पेश किए। जामा मस्जिद टाटशाह से निकला जुलूसे मोहम्मदी बजाजा होता हुआ सबसे पहले चौक घंटाघर पहुंचा जहां विभिन्न अंजुमनों ने शिरकत करते हुए एक घंटे तक अपने करतब पेश किए। इसके बाद नाते पाक की सदाओं के बीच जुलूस आगे बढ़ता हुआ चौक से रिकाबगंज चौराहे पहुंचा। लोगों की भारी भीड़ के बीच जुलूसे मोहम्मदी में विभिन्न अंजुमनों द्वारा नाते पाक का नजराना पेश करते हुए ईद उल मिलादुन्नबी की फजीलत बयान की गई। 

रिकाबगंज चौक रोड पर जुलुसे मोहम्मदी के दौरान सड़क के दोनों ओर सजावट के साथ लंगरे रसूल का भी इंतजाम किया गया जहां लोगों ने बड़ी संख्या में शिरकत की। खास बात यह रही कि इस दौरान सड़क के दोनों ओर बने गणेश पूजा पंडालों द्वारा जुलूसे मोहम्मदी को लेकर समन्वय का प्रदर्शन किया गया। दोपहर चार बजे तक रिकाबगंज रोड पर ठहरने के बाद जुलूस जिला महिला अस्पताल रोड पर मुड़ा और कसाबबाड़ा से होता हुआ फतेहगंज चौराहे पहुंचा जहां एक बार फिर अखाड़ों ने विभिन्न करतब पेश करते हुए लोगों को आश्चर्यचकित कर दिया। 

WhatsApp Image 2024-09-16 at 16.39.30_72ff7cf3
अयोध्या :चौक में जुलूस का स्वागत करते शादाब खान और पूर्व मंत्री तेज नारायण पांडेय पवन व अन्य

मीडिया प्रभारी मोहम्मद आतिफ ने बताया कि जुलूस पूरी शान और शौकत व परंपरा के साथ निकाला गया। उन्होंने बताया कि कुल साठ अंजुमनों ने अखाड़े के जरिए अपने शौर्य का प्रदर्शन किया जो काबिले तारीफ रहा। इसके बाद फतेहगंज से आगे बढ़ते हुए जुलूस सुभाषनगर पहुंच जहां लोगों द्वारा जुलूस का स्वागत किया गया। जुलूस का समापन जामा मस्जिद टाटशाह पहुंच कर हुआ। 

जुलुस मोहम्मदी में अलग अलग तरीके से लोगों ने विभिन्न झांकियों का भी प्रदर्शन किया। इस दौरान जुलूस के पूरे मार्ग पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था रही। गणेश पूजन को देखते हुए पूजा पंडालों पर पुलिस बल तैनात रहा। जुलूस में मुख्य रूप से डॉ इरफान, हाजी वसीम, मौलाना फैसल हाशमी, मौलाना बशीर, मोहम्मद तौफीक, मंसूर प्रधान, मतीन खान, सिराजुल हक समेत तमाम उलेमा और गणमान्य नागरिक शामिल रहे। इस दौरान चौक में शादाब खान की ओर से जुलुसे मोहम्मदी का स्वागत किया गया। पूर्व मंत्री तेज नारायण पांडेय, हामिद जाफर मीसम, समाजसेवी हाजी आफाक अहमद खान आदि मौजूद रहे। 

लंगरे रसूल, हजारों की संख्या में लोग हुए शामिल
हर साल की तरह इस साल भी जश्ने ईद मिलादुन्नबी के मौके पर लंगरे रसूल का आयोजन किया गया। जिसका नेतृत्व समाजसेवी उज्मी सिद्दीकी ने किया। कार्यक्रम का शुभारंभ बीएम तिवारी पूर्व पुलिस उपाधीक्षक और मकसूद सिद्दीकी के द्वारा किया गया। इसमें हजारों की संख्या में लोगों ने भाग लिया। इसके अलावा शनिवार रात पूरा शहर जगमग करता रहा। विभिन्न अंजुमनों द्वारा सेवा के लिए पंडाल लगाए गए।

पूराबाजार में धूमधाम से मनाई गई बारावफात
पूराबाजार/अयोध्या, अमृत विचार : बारावफात का पर्व बड़े धूमधाम और उत्साह के साथ मनाया गया। बाजार और गलियों में चहल-पहल देखने को मिली। विभिन्न हिस्सों में झांकियां निकाली गईं। लोग रंग-बिरंगे झंडे और बैनर लेकर जुलूस में शामिल हुए। मस्जिदों और दरगाहों में विशेष नमाज का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्तार आलम, सुनील सिंह मुन्ना, बरकत अली, रईस अहमद सहित क्षेत्रीय लोग मौजूद रहे। सुरक्षा की दृष्टि से थाना अध्यक्ष महाराजगंज अमरजीत सिंह अपनी पूरी टीम के साथ तैनात रहे।

रुदौली में भी शान से निकला जुलूस ए मोहम्मदी 
रुदौली, अयोध्या, अमृत विचार: नगर में रविवार को जुलुसे मोहम्मदी शान के साथ निकला। समाजवादी पार्टी के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य एहसान मो.अली उर्फ़ चौधरी शहरयार शामिल रहे। उन्होंने कहा की इस्लाम अमन व भाई चारे का संदेश देता है। विधान सभा अध्यक्ष युवजन सभा शुऐब खां, सभासद सग़ीर खां, मो.इद्रीस, अंजुम, परवेज़ खां, काजी शकेब, सभासद रिज़वान अली शाह, हाजी अमानत अली, सलीम आदि मौजूद रहे

ये भी पढ़ें- लव जिहाद : पहचान छिपाकर युवती को प्रेमजाल में फंसाया, धर्म परिवर्तन के लिए किया मजबूर

संबंधित समाचार