Kanpur: नगर निगम अधिकारियों ने पकड़ा घटिया निर्माण, ठेकेदार को थमाया नोटिस, ठोका इतने रुपये का जुर्माना...

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Shukla
On

कानपुर, अमृत विचार। बरसात के बीच शुरू हुये विकास कार्यों में ठेकेदार अनियमितता कर रहे हैं। वार्ड 100 में किदवई नगर में हो रहे सड़क, नाली एवं फुटपाथ निर्माण कार्य में नगर निगम अधिकारियों ने घालमेल पकड़ा है। स्थानीय लोगों की शिकायत पर पहुंचे अधिकारियों को यहां मानक के विपरीत कार्य मिला। 

इसके साथ ही कार्य भी मौके पर बंद मिला। जिसके बाद नगर निगम के अधिकारियों ने ठेकार कंपनी मेसर्स खुशी इंटरप्राइजेज को नोटिस जारी करने के साथ ही 15 हजार रुपये का जुर्माना ठोका है। वहीं, मौके पर गुणवत्तापरक काम करने के निर्देश दिये हैं। 

जोन 03 वार्ड 100 के अन्तर्गत मकान नंबर 128/132 ई ब्लाक से मकान नं-128/120 ई ब्लाक तक सड़क, नाली एवं फुटपाथ का सुधार कार्य होना है। शिकायत निवारण प्रणाली के माध्यम से आनलाइन पोर्टल एवं व्हॉटसएप ग्रुप पर कार्य की गुणवत्ता की शिकायत स्थानीय द्वारा की गई थी। 

शिकायत के क्रम में जोन 3 सहायक अभियन्ता द्वारा स्थल का निरीक्षण किया गया। स्थलीय निरीक्षण के दौरान स्थल पर कार्य बन्द पाया गया, साथ ही स्थल पर मलवा पड़े होने से दुर्घटना की शिकायत प्राप्त हुयी। अधिकारियों ने जब जांच की तो नाली में किये गये प्लास्टर की गुणवत्ता मानक के अनुरूप नही पायी गयी। 

इस पर फर्म को नोटिस जारी करते हुये 15 हजार का अर्थदण्ड लगाया गया। मुख्य अभियंता ने स्थल पर पड़े मलवे को तत्काल हटवाने के निर्देश दिये। इसके साथ ही कहा कि कार्य को ध्वस्त कराकर मानक के अनुरूप कार्य कराये  जायें नहीं तो फर्म को नियमानुसार काली सूची में डाल दिया जायेगा।

यह भी पढ़ें- Kanpur: फजलगंज इंडस्ट्रियल क्षेत्र की हालत खराब; पथरीले रास्तों पर हो रहा व्यापार, फुटपाथ पर मुसीबतें हजार

 

संबंधित समाचार