Kanpur News: जाजमऊ के सरैया बाजार में डॉट नाला धंसा...कार घुसी, बाल-बाल बचे लोग

Amrit Vichar Network
Published By Nitesh Mishra
On

कानपुर, अमृत विचार। जाजमऊ में सरैया बाजार के पास शुक्रवार सुबह अचानक डॉट नाला धंस गया। बड़े हिस्से में धंसे नाले में एक कार समा गई, जबकि नाले के ऊपर खड़े लोग बाल-बाल बच गए। यहां 6 माह पहले भी नाले के ऊपर का बड़ा हिस्सा धंस चुका है। जिसके बाद नगर निगम ने यहां मकानों का सर्वे शुरू कराया था। नगर निगम के अधिकारियों के अनुसार करीब 10 मीटर लंबाई-चौड़ाई में नाला धंसा है। जिसपर बैरीकेडिंग कराकर निर्माण कराया जायेगा।

जोनल अभियंता दिवाकर भाष्कर ने बताया कि नाला जाजमऊ वीआईपी रोड से होते हुए वाजिदपुर पंपिंग स्टेशन तक करीब 500 मीटर लंबाई में बना हुआ है। वर्षों पहले नाले के ऊपर डाली गई स्लैब जर्जर हो गई है। शुक्रवार सुबह स्लैब के ऊपर खड़ी गाड़ी के वजन से नाला धंसा।

नाले के ऊपर अतिक्रमण नहीं है। नाले को सही किया जायेगा। इससे पहले भी नाले का बड़ा हिस्सा धंस गया था। तब स्लैब के ऊपर खड़े सब्जियों के ठेले इसमें समा गए थे। तब करीब 25 मीटर हिस्सा धंसा था। नगर निगम ने उतने हिस्से की मरम्मत करा दी थी। लेकिन जर्जर होने के बाद भी नगर निगम ने पूरे स्लैब का निर्माण नहीं करा रहा है। इससे आए दिन हादसे की आशंका बनी रहती है।

ये भी पढ़ें- कानपुर के महाराजपुर में महिला की नृशंस हत्या: हत्यारों ने नातिन को भी किया घायल, सोते समय वारदात को दिया अंजाम

संबंधित समाचार