बहराइच: श्रम विभाग की टीम ने चलाया अभियान, प्रतिष्ठानों से अवमुक्त कराए गए 10 बाल श्रमिक 

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

बहराइच, अमृत विचार। श्रम विभाग की ओर से बृहस्पतिवार को जिले के विभिन्न क्षेत्रों में बाल श्रम के विरुद्ध अभियान चलाया गया। जहां विभिन्न प्रतिष्ठानों पर काम करने वाले 10 बाल श्रमिक और मुक्त कराए गए। 

सहायक श्रम आयुक्त बहराइच सिद्धार्थ मोदयानी के निर्देशन में  बाल श्रम अभियान चलाया गया। अभियान के दौरान जरवल कस्बे, कैसरगंज बाजार और  बहराइच शहर के विभिन्न प्रतिष्ठानों से कुल 10  बाल श्रमिक अवमुक्त कराए गए। सभी बाल श्रमिकों का मेडिकल एवं सीडब्ल्यूसी के समक्ष प्रस्तुत करते हुए सेवायोजको के विरुद्ध नियमुनासर अग्रिम वैधानिक कार्रवाई अपनाई जा रही है। जबकि बाल श्रमिकों को उनके परिवार के हवाले कर दिया गया है। अभियान में सूरज तिवारी श्रम प्रवर्तन अधिकारी, निरीक्षक एएचटीयू शिविका मौर्य संरक्षण अधिकारी,देहात संस्था, एक्शन हेड, प्रथम संस्था तथा प्रभारी निरीक्षक जरवल रोड, कैसरगंज और दरगाह थाने की पुलिस मौजूद रही।

ये भी पढ़ें- बहराइच: एसडीएम के खिलाफ अधिवक्ताओं ने किया जोरदार प्रदर्शन, जानें पूरा मामला

संबंधित समाचार