कानपुर में HBTU का 6वां दीक्षांत समारोह...राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने बांटे पदक, छात्र-छात्राओं के खिले चेहरे

Amrit Vichar Network
Published By Nitesh Mishra
On

कानपुर, अमृत विचार। हरकोर्ट बटलर प्राविधिक विश्वविद्यालय का 6वां दीक्षांत समारोह 27 सितंबर शुक्रवार को आयोजित हुआ। एचबीटीयू वेस्ट कैंपस में होने वाले इस समारोह की अध्यक्षता कुलाधिपति, एचबीटीयू कानपुर और उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने किया। 

समारोह के दौरान 4 कुलाधिपति पदक और 44 कुलपति पदक दिए गए। समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में आईआईटी के निदेशक प्रो. मणींद्र अग्रवाल शामिल रहे। प्रो. मणींद्र अग्रवाल ने बताया कि तकनीकी युग में हमारे सामने चुनौती है। उन चुनौतियों को समाधान तलाश कर रहे। ऐसी स्थितियों में युवाओं को अपना मूल स्वभाव नहीं बदलना चाहिए। 

Anandiben Patel

रोबोट बनकर काम न करे। मानव भावनाओं को हमेशा जीवित रखे। इसी तरह राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने छात्रों को अनुशासन की सीख दी। उन्होंने कहा कि जीवन के जिस भी क्षेत्र में रहे, सफलता का मार्ग धैर्य से प्रशस्त होता है। पदक पाकर छात्र-छात्राओं के चेहरे खिल गए।

ये भी पढ़ें- LIVE- कानपुर के ग्रीनपार्क स्टेडियम में बारिश होने से रोका गया मैच...बांग्लादेशी समर्थक की झड़प, तबियत बिगड़ी

संबंधित समाचार