लखनऊ: 567 वरिष्ठ प्रयोगशाला सहायक बने लैब टेक्नीशियन

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

उत्तर प्रदेश प्रयोगशाला सहायक एसोसिएशन ने सरकार का जताया आभार

लखनऊ, अमृत विचार: चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के 567 वरिष्ठ प्रयोगशाला सहायकों को लैब टेक्नीशियन पद पर प्रोन्नति प्रदान की गई है। महानिदेशक चिकित्सा एवं स्वास्थ्य डॉ. बृजेश राठौर की अध्यक्षता में आयोजित विभागीय प्रोन्नति समिति की बैठक में यह निर्णय लिया गया। कुल 660 पदों के सापेक्ष 567 कर्मियों को पदोन्नति के लिए अर्ह पाया गया। उन्हें प्रोन्नति प्रदान करते हुए शेष का लिफाफा बंद कर दिया गया है। बाकी के अधिकांश कर्मचारियों की वार्षिक रिपोर्ट (एसीआर) प्राप्त न होने के चलते ऐसा किया गया है।

शुक्रवार को इसका आदेश जारी कर दिया गया है। उत्तर प्रदेश प्रयोगशाला सहायक एसोसिएशन के प्रांतीय महामंत्री सीएल गुप्ता का कहना है कि वर्ष 2010 में वेतन समिति की संस्तुति पर प्रयोगशाला सहायकों को लैब टेक्नीशियन पद पर प्रोन्नति देने का शासनादेश

जारी हुआ था। लेकिन 14 साल बाद जाकर पदोन्नति मिल सकी है। एसोसिएशन ने इसके लिए प्रदेश सरकार का आभार जताया।

ये भी पढ़ें- DSP जियाउल हक हत्याकांड : CBI स्पेशल कोर्ट ने 10 आरोपियों को ठहराया दोषी

संबंधित समाचार