Sharad Purnima 2024: शरद पूर्णिमा के दिन चंद्रमा से हुई अमृत वर्षा, निकली झांकियां 

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

Sharad Purnima 2024: शरद पूर्णिमा के पावन पर पर्व अयोध्या के प्राचीन दंत धावान कुंड पर 135 वर्ष पुरानी चली आ रही परंपरा के अंतर्गत आज मेला लगा और भगवान विष्णु और माता लक्ष्मी की जल विहार करते हुए झांकियां निकाली गई। 

WhatsApp Image 2024-10-16 at 21.47.07_596f71ce

झांकी का उद्घाटन हनुमानगढी से संत व संकट मोचन सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय दास ने किया उद्घाटन मे उनके साथ अयोध्या व्यापार मंडल के कई पदाधिकारी के साथ  पूर्व बीजेपी सांसद लल्लू सिंह भी मौजूद रहे। अयोध्या के इस प्राचीन मेले को देखने के लिए भारी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे सभी श्रद्धालुओं को यहां खीर प्रसाद रूप में वितरित किया गया।

WhatsApp Image 2024-10-16 at 21.47.06_c0f21f1c

ऐसी मान्यता है पूर्णिमा के दिन चंद्रमा से अमृत वर्षा होती है। इस अमृत वर्षा को खीर में रोपा जाता है। चंद्र किरणों  के प्रभाव मे आने से यह खीर अमृत समान हो जाता है और जो भी इस खीर का पान करता है उसकी समस्त रोगों का नाश होता है।

ये भी पढ़ें- अयोध्या: आठवां दीपोत्सव...राम की पैड़ी से मार्किंग प्रक्रिया शुरू, 28 लाख दीयों को बिछाने का लक्ष्य

संबंधित समाचार