बाराबंकी: कौमी एकता के महाकुंभ देवा महोत्सव का आगाज आज, 10 दिनों तक दिखेगी कला व संस्कृति की अनूठी झलक
जिलाधिकारी की पत्नी करेंगी विधिवत शुभारंभ
देवा/बाराबंकी, अमृत विचार। जो रब है वही राम का संदेश देकर दुनिया को कौमी एकता का पैगाम देने वाले महान सूफी संत हाजी वारिस अली शाह के पिता सैय्यद कुर्बान अली शाह की याद में लगने वाले दस दिवसीय विश्व विख्यात देवा मेला का शुभारंभ आज परंपरागत तरीके से किया जाएगा। इसी के साथ 10 दिनों तक कला व संस्कृति के वैभव की अनूठी छठा यहां बिखरेगी।
कौमी एकता का महाकुंभ कहे जाने वाले देवा महोत्सव का आज से होगा। पीएसी बैंड की मधुर धुनों के बीच जिलाधिकारी/अध्यक्ष देवा मेला प्रदर्शनी समिति सत्येंद्र कुमार की धर्मपत्नी सुप्रिया कुमारी आज शाम 5 बजे शेख मोहम्मद हसन द्वार पर फीता काटकर 18 अक्टूबर से 27 अक्टूबर तक चलने वाले दस दिवसीय मेले का शुभारंभ करेंगी। इसको लेकर शेख हसन गेट को दुल्हन की तरह सजाया गया है। इस मेले को भव्यता देने की प्रशानिक कवायद पूरी हो चुकी है। मेले का ऑडिटोरियम भी कलाकारों की मेजबानी करने को तैयार हो चुका है।
पुलिस प्रशासन द्वारा मेले में आने वाले जायरीनों की सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। मेले का पशु बाजार भी पशुओं की आमद से गुलजार है। 10 दिनों तक चलने वाले इस मेले का मुख्य आकर्षण सांस्कृतिक कार्यक्रम और मनोरंजन गली में लगने वाले झूले और सर्कस होते हैं। मेला परिसर में अधिकांश दुकानें सज गई हैं। मेले में सांस्कृतिक कार्यक्रमों के अलावा हॉकी, बैडमिंटन, वॉलीबॉल, कबड्डी और दंगल समेत अन्य प्रतियोगिताएं भी होनी हैं। जिनका दर्शक आनंद ले सकेंगे। इसके अलावा मेला में अच्छी किस्म के कंबल की दुकानों की भरमार है। मेला का मुख्य मिष्ठान कहे जाने वाले खजले की दुकानों पर भी कई प्रकार के खजले मौजूद हैं।
देवा मेला में आज
मेला का उदघाटन शाम 5 बजे
प्रस्तुति: बहार सुगम संगीत प्रभाग
प्रस्तुति:आकांक्षा स्टेपिंग स्टोन
प्रस्तुति: अरुणोदय पब्लिक स्कूल
प्रस्तुति: संस्कार एकेडमी
रात्रि 8 बजे से बिरहानोट--बिरहा को छोड़ उक्त कार्यक्रम सांस्कृतिक मंच पर शाम 5 बजे से रात्रि 7 बजे तक होंगे।
देवा महोत्सव के शुभारंभ को लेकर सारी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। आज शाम 5 बजे शेख हसन द्वार पर फीता काटकर जिलाधिकारी की धर्मपत्नी शुभारंभ करेंगी। इस बार का देवा महोत्सव बेहद शामदार होगा। मुख्य आकर्षण बॉलीवुड के नामचीन सिंगर रूप कुमार राठौर व सोनाली राठौर, सूफी गायक अल्ताफ रजा अपनी गायकी से लोगों को मंत्रमुग्ध करेंगे। इसके अलावा मंच पर बिरहा, कव्वाली, भजन, म्यूजिक कान्फ्रेंस, कवि सम्मेलन, मुशायरा आदि के रंगारंक कार्यक्रम होंगे-डॉ. अरुण कुमार सिंह, अपर जिलाधिकारी/मेला सचिव
ये भी पढ़ें- बाराबंकी: संदिग्ध हालात में सड़क किनारे मिले युवक का शव, परिजनों का हत्या का आरोप