बहराइच: महराजगंज कांड के आरोपियों को 14 दिन की जेल, सुरक्षा व्यवस्था कड़ी 

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

14 दिन के बाद पूछताछ के लिए बाहर आयेंगे अभियुक्त

बहराइच, अमृत विचार। जनपद के महाराजगंज में रविवार को हुए दंगा के मामले में सभी पांच आरोपियों की शुक्रवार सुबह सीजेएम के आवास पर पेशी हुई। इस दौरान कड़ी सुरक्षा व्यवस्था रही। सभी को 14 दिनों के लिए जेल भेज दिया गया है।

हरदी थाना क्षेत्र के ग्राम महाराजगंज में रविवार को हुए बवाल में पांच अभियुक्त गुरुवार को नानपारा क्षेत्र से गिरफ्तार किए गए। उनकी पेशी शुक्रवार को दीवानी न्यायालय में होनी थी इसके लिए न्यायालय में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई। लेकिन दीवानी न्यायालय में सुरक्षा कारणों को देखते हुए जिला प्रशासन और पुलिस अधीक्षक ने सीजेएम से वार्ता कर आवास पर पेशी करवाई। 

सीजेएम प्रतिभा चौधरी की कोर्ट पर पेशी हुई। इसके बाद अब्दुल हमीद, सरफराज उर्फ रिंकू और गांव के ग्राम प्रधान पति समेत पांच लोगों का शहर के पानी टंकी स्थित जजेज कालोनी में सभी की पेशी हुई। इसके बाद सभी को जिला कारागार में भेज दिया गया। थानाध्यक्ष हरदी कमल शंकर चतुर्वेदी ने बताया कि 14 दिनों की जेल हुई है। इसके बाद रिमांड पर लिया जाएगा।

ये भी पढ़ें- बहराइच: महराजगंज कांड के आरोपियों की सीजेएम के यहां हुई पेशी, सुरक्षा के रहे कड़े इंतजाम

संबंधित समाचार