बरेली: ऑटो हटाने को लेकर दो पक्षों में चले लाठी-डंडे

Amrit Vichar Network
Published By Monis Khan
On

चार लोग घायल, दोनों पक्षों ने थाना सीबीगंज में दर्ज कराई रिपोर्ट

बरेली, अमृत विचार। थाना सीबीगंज क्षेत्र के गांव जौहरपुर में ऑटो हटाने को लेकर दो पक्ष आमने सामने आ गए और जमकर लाठी-डंडे चले। जिसमें दोनों पक्षों के चार लोग घायल हो गए। पुलिस ने दोनों पक्षों की ओर से चार-चार लोगों पर रिपोर्ट दर्ज की है।

एक पक्ष के इंद्रेश ने बताया कि उनके गांव के मोती गुप्ता, रवि गुप्ता, तुषार गुप्ता, जितेंद्र गुप्ता उनसे रंजिश मानते हैं। गुरुवार शाम 4.30 बजे सभी आरोपी साथियों के साथ उनके घर में घुस आए और मारपीट और तोड़फोड़ करने लगे। शोर सुनकर आसपास के लोग आए और उन्हें और उनके परिवार को बचाया तो आरोपी जान से मारने की धमकी देकर भाग गए। मारपीट में उन्हें और उनकी पत्नी को चोट लगी है।

वहीं दूसरे पक्ष की आशा गुप्ता ने तहरीर देकर बताया कि उनके पति रवि गुप्ता ने इंद्रेश के मकान के पास अपना ऑटो खड़ा कर दिया था। इंद्रेश के एतराज करने पर रवि ऑटो हटाने लगे तभी इंद्रेश, पुलकित मिश्रा, विजय मिश्रा और गायत्री लाठी-डंडे लेकर आ गए और मारपीट करने लगे। मारपीट में उन्हें और उनके पति रवि को चोट लगी है।

संबंधित समाचार