फतेहपुर में 50 हजार की इनामी पूर्जा मौर्य को एसटीएफ ने किया गिरफ्तार...150 करोड़ की ठगी में आठ साल से चल रही थी फरार

Amrit Vichar Network
Published By Nitesh Mishra
On

मास्टरमाइंड पति जेल में है बंद, सुल्तानपुर घोष का मामला

फतेहपुर, अमृत विचार। कई जिलों में अरबों रुपये की ठगी करने वाले मास्टरमाइंड की फरार पत्नी पूजा मौर्य को एसटीएफ ने कानपुर से गिरफ्तार कर लिया। पूजा मौर्य पर 50 हजार रुपये का इनाम घोषित था। बता दें उसका पति राजेश मौर्य पहले से जेल में बंद है।

सुल्तानपुर घोष थानाक्षेत्र के खजूरिहापुर गांव के निवासी राजेश मौर्य पर ठगी के एक दर्जन से अधिक मुकदमें दर्ज है। उसके खिलाफ पुलिस हिस्ट्रीशीटर की कारवाई भी कर चुकी है। उसकी पत्नी पूजा मौर्य पर दो मुकदमें दर्ज थे और पुलिस ने उसे कानपुर के रावतपुर थाना क्षेत्र के मसवानपुर में एक किराए के मकान से गिरफ्तार किया। 

थाना प्रभारी राजेंद्र त्रिपाठी ने बताया कि पूजा मौर्य को एसटीएफ के निरीक्षक जय प्रकाश राय के सहयोग से पकडा गया है। पूजा ने पूछताछ में बताया कि उसकी शादी 2015 में राजेश मौर्य से हुई थी। उसके पति ने एक एनजीओ बनाकर प्रयागराज, कौशांबी और फतेहपुर में धन दोगुना करने का झांसा देकर लगभग 150 करोड़ रुपये की ठगी की। 

राजेश मौर्य ने कहा कि हमारा मिशन संस्था के नाम पर यह धोखाधड़ी की गई और दोनों आरोपी फरार हो गए थे। थाना प्रभारी ने यह भी बताया कि राजेश मौर्य मध्य प्रदेश के इंदौर जिले के नेहरू नगर में नाम बदलकर राजा सिंह के नाम से रह रहा था। प्रयागराज एसटीएफ ने उसे तीन जुलाई 2024 को सरदार के वेश में पकड़कर जेल भेजा था।

ये भी पढ़ें- कानपुर में रिटायर्ड आर्मी जवान की मौत: नाले में पड़ा मिला शव, पूरे शरीर में मिले चोट के निशान, परिजन बोले- हत्या की गई

संबंधित समाचार