Kanpur: छात्रों के लापता होने का मामला: पुलिस ने 4 दिन गंभीर घटना दबाई, पीड़ित परिजनों ने सोशल मीडिया का लिया सहारा

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Shukla
On

कानपुर, अमृत विचार। दो छात्रों के अपहरण की गंभीर घटना पुलिस 4 दिन तक दबाए रही। परिजनों का आरोप है कि अपहरण की रिपोर्ट लिखने के बाद पुलिस मामले की जांच करने की बात उनसे कहती रही। जब उन लोगों ने शुक्रवार को दोनों बच्चों की फोटो सोशल मीडिया में डाली, तब पुलिस ने सक्रियता दिखाई। 

शनिवार को दो दरोगा पूरे क्षेत्र में एक-एक घर में पूछताछ करते और सीसी फुटेज चेक करते रह। इतना बड़ा मामले दबाए रखने पर पुलिस कमिश्नर अखिल कुमार ने पुलिस कर्मियों पर सीधी कार्रवाई करने की बात कही है।

पीड़ित परिजनों ने बताया कि फोटो दिखाकर दोनों छात्रों की हर कहीं तलाश करने और कोई सुराग नहीं मिलने पर उन्होंने वाट्सएप, फेसबुक, इंस्टाग्राम, एक्स पर दोनों बच्चों की फोटो डालकर फोन नंबर पर जानकारी देने की अपील की है।

फुटेज खंगालने पर भिड़ा मकान मालिक
 
सोशल मीडिया पर फोटो के साथ मदद का संदेश वायरल होने पर पुलिस सक्रिय हुई। परिजनों के कहने पर मंदिर में लगे सीसीटीवी को खंगाला और पूछताछ की। इससे गुस्साए एक व्यक्ति ने अपना गुस्सा कृष्णा के पिता अंकित पर निकालते हुए कहा कि उनके घर में लगे कैमरे के बारे में पुलिस को क्यों जानकारी दी। दोनों में जमकर बहस हुई।

यह भी पढ़ें- Kanpur: नानकारी बंबा वाले रास्ते से कहां गए दोनों छात्र? 4 दिन से नहीं मिला कोई भी सुराग

 

संबंधित समाचार