कानपुर में भाजपा प्रत्याशी सुरेश अवस्थी के चुनाव कार्यालय का उद्घाटन...वित्त मंत्री सुरेश खन्ना रहे मौजूद, कही ये बात

Amrit Vichar Network
Published By Nitesh Mishra
On

बन्नू बिरादरी गुरुद्वारा जीटी रोड के बगल में खुला भाजपा का कार्यालय

कानपुर, अमृत विचार। सीसामऊ विधानसभा के उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशी सुरेश अवस्थी के चुनाव कार्यालय का उद्घाटन मंगलवार को वैदिक मंत्रों के बीच हुआ। प्रदेश सरकार में वित्त एवं संसदीय कार्य मंत्री सुरेश खन्ना ने क्षेत्रीय अध्यक्ष प्रकाश पाल, पूर्व मंत्री प्रेमलता कटियार की मौजूदगी में फीता काटकर चुनाव कार्यालय का उद्घाटन किया।

इस दौरान प्रदेश उपाध्यक्ष व एमएलसी मानवेंद्र सिंह, चुनाव संयोजक राहुल बच्चा सोनकर, महापौर प्रमिला पांडे, जिला अध्यक्ष दीपू पांडे, सांसद रमेश अवस्थी, विधायक सुरेंद्र मैथानी, नीलिमा कटियार, महेश त्रिवेदी समेत कई दिग्गज नेता रहे। बन्नू बिरादरी गुरुद्वारा जीटी रोड के बगल में खुले भाजपा कार्यालय में पार्टी के सैकडों कार्यकर्ताओं ने एकत्र गगन भेदी नारे लगाये।

सुरेश खन्ना ने कहा कि उत्तर प्रदेश में होने वाले 9 में से 8 सीट पर उपचुनाव किसी विधायक के सांसद बनने के कारण हो रहे हैं। जबकि एक चुनाव सीसामऊ विधानसभा का समाजवादी पार्टी के विधायक द्वारा आपराधिक गतिविधियों में लिप्त होने के कारण कराया जा रहे हैं। अब यही बात हमें कार्यकर्ताओं को घर-घर दस्तक देकर बतानी है।

इसके बाद जरीब चौकी महाराणा प्रताप चौक तक रन फॉर यूनिटी का कार्यक्रम आयोजित किया गया। दोनों कार्यक्रमों में दक्षिण जिला अध्यक्ष शिवराम सिंह, पवन प्रताप सिंह, अनीता गुप्ता, दिवाकर मिश्रा, अनूप अवस्थी, अनुराग शर्मा, गौरव पांडे,  अभिमन्यु सक्सेना, करण सिंह यादव, आनंद मिश्रा, दीपक सिंह, नवाब सिंह आदि रहे।

ये भी पढ़ें- कानपुर में नेवी की तैयारी कर रहे छात्र की पिटाई: VIDEO सोशल मीडिया में वायरल, युवक बोला- दबंग पैसों की करते है डिमांड

संबंधित समाचार