लखीमपुर खीरी: जुआ पकड़ने में हुआ खेल तो अब आरोपियों को मनाने में जुटी पुलिस

बरामद नकदी को लेकर फंसती नजर आ रही पुलिस की गर्दन

लखीमपुर खीरी: जुआ पकड़ने में हुआ खेल तो अब आरोपियों को मनाने में जुटी पुलिस

लखीमपुर खीरी, अमृत विचार। शहर से सटे सलेमपुर गांव में शनिवार को पकड़े गए जुए के मामले में पुलिस ने बरामद नकदी से लेकर जमानत देने तक में खूब खेल किया। जामा तलाशी में 4320 और फड़ से पुलिस 1,26,290 रुपये बरामद करने का दावा कर रही थी, लेकिन कोतवाली से जमानत पर छूटे आरोपी फड़ और तलाशी में करीब 10 लाख रुपये बरामद होने की चर्चा कर रहे हैं। इस खेल के सामने आने पर एसपी ने इसे गंभीरता से लिया है। उन्होंने शहर कोतवाल को बुलाकर कड़ी फटकार लगाई और जांच के आदेश दिए हैं। इससे छापेमारी में शामिल पुलिसकर्मियों की धड़कने तेज हो गई हैं। वह अब आरोपियों के चक्कर लगाकर उनकी मान मनौव्वल कर रहे हैं।

दरअसल सदर कोतवाली के एसआई युवराज बाल्यान ने पुलिस टीम के साथ शनिवार को सलेमपुर कोन में विनोद वर्मा के घर के पीछे घेराबंदी की थी और खाली जगह में जुआ खेल रहे मोहल्ले के ही मुसीर, इंद्रेश, सोनू कुमार गौतम, शिवकुमार, ओमप्रकाश वर्मा, मनीर, दिनेश सिंह और मीरपुर निवासी कमलेश कुमार को गिरफ्तार किया था। पुलिस ने मौके आठों आरोपियों के पास से 4320 रुपये की नकदी और फड़ से 126,290 रुपये बरामद होने का दावा किया था। पुलिस सभी को थाने लाई थी। एसआई युवराज बाल्यान की तहरीर पर सभी के खिलाफ जुआ अधिनियम के तहत रिपोर्ट दर्ज की। छापे के बाद ही बरामदगी को लेकर पुलिस सवालों के घेरे में आ गई थी। लोग करीब 10 लाख रुपये की बरामदगी का दावा कर रहे थे, लेकिन पुलिस ने इससे साफ इंकार कर दिया था। बरामदगी में खेल की जानकारी एसपी गणेश प्रसाद साहा को हुई तो उन्होंने शहर कोतवाल अंबर सिंह को तलब किया। उन्हें फटकार लगाई। एसपी के कड़े तेवर देख पुलिस के होश उड़ गए हैं। थाने से जमानत पर छूटे आरोपियों के पास अब छापेमारी में शामिल दरोगा से लेकर सिपाही तक जुआरियों के हाथ पांव जोड़ रहे हैं। उनके सामने गिड़गिड़ाकर कह रहे हैं कि उच्चाधिकारियों  के सामने चलें और बताए कि पुलिस ने रिपोर्ट में जितने रुपयों की बरामदगी लिखी है। उतने ही रुपये बरामद किए गए थे।

मान मनौव्वल करते सिपाही का वीडियो वायरल 
सोमवार को सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें छापेमारी में शामिल एक सिपाही जुआ मामले में एक सिपाही जुआ खेलते पकड़े गए एक आरोपी की मान मनौव्वल कर रहा है और फंसी गर्दन को बचाने की गुहार लगा रहा है। इसके साथ ही जमानत पर छूटे अन्य कई आरोपियों के घरों पर सिपाही दस्तक दे रहे हैं और उन्हें मनाने के साथ ही न मानने पर देख लेने की भी धमकी दे रहे हैं।

जमानत के नाम पर भी देर रात चला खेल
जुआ अधिनियम में सात साल से कम की सजा का प्रावधान है। इसलिए पुलिस आरोपियों को इस मामले में चालान नहीं कर सकती है। वह उसे नोटिस तामिल कराकर जमानत पर रिहा कर देती है। आरोपियों को पुलिस जब पकड़कर कोतवाली लाई तो आरोपियों के पैरवी करने वाले भी आ गए और छोड़ने के लिए पुलिस के परिक्रमा शुरू कर दी। कोतवाली में तैनात पुलिस के भरोसेमंद सूत्रों ने बताया जमानत देने के नाम पर भी पांच से दस हजार रुपये तक की वसूली की गई। इसको लेकर भी कोतवाली पुलिस में आपस में खूब चर्चाओं का बाजार गर्म है।

एसपी बोले जांच के बाद करेंगे कार्रवाई
वहीं पुलिस के अधिकारी जांच के बाद कार्रवाई की बात कह रहे हैं।  एसपी गणेश प्रसाद साहा ने बताया कि मामला जानकारी में आया है। कोतवाल को बुलाकर जानकारी की गई है। प्रकरण की जांच कराई जा रही है। यदि सत्यता मिलती है तो दोषियों पर कड़ी विभागीय कार्रवाई की जाएगी।

ये भी पढ़ें - लखीमपुर खीरी: ट्रक और ट्रैक्टर-ट्राली की जोरदार भिड़ंत में ट्रक चालक समेत दो की मौत

ताजा समाचार

बरेली की इस कॉलोनी में शौचालय देख आंखें रह गईं फटी की फटी, न कोई दरवाजा और वॉश बेसिन...
Sambhal Violence : संभल हिंसा में शामिल लोगों के पोस्टर आज लगाएगा जिला प्रशासन, अब तक 32 लोग गिरफ्तार 
Delhi Metro: केबल काटकर उठा ले गए चोर, ब्लू लाइन पर थमी मेट्रो की रफ्तार
Kanpur: खलवा पुल की डीपीआर का IIT से कराएं परीक्षण...नगर आयुक्त व परियोजना निदेशक गंगा प्रदूषण नियंत्रण इकाई को मिला आदेश
Naga-Sobhita Wedding : गोल्डन साड़ी पहन सोने से लदीं शोभिता धुलिपाला, धोती-कुर्ता में जचे नागा चैतन्य...हैदराबाद में लिए 7 फेरे
Farmers Protest: संयुक्त किसान मोर्चा के नेताओं में फुट, प्रदर्शन से अलग हुआ भाकियू, जानिए क्या बोले राकेश टिकैत